महिला आर्थिक सक्तीकरण पर क्षमता सवर्धन तथा उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन

महिला आर्थिक सक्तीकरण कार्यक्रम
जयपुर | जन शिक्षण संस्थान में क्षमता सवर्धन तथा उन्मुखीकरण कार्यशाला अनुदेशक और अनुदेशिकाओ के लिए की गई, कार्यशाला का संचालन संग्राम केसरी राउतराय ने की, कार्यशाला के निदेशक सुबाष पाठक सहित लेबर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट की निदेशक जयपुर एकल महिला मंच की अध्यक्ष हेमलता कांसोटिया, हैनीमैन चैरेटिबल मिशन सोसाइटी के प्रोग्राम मेनेजर महेश शर्मा चन्दर प्रकाश शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियो ने कार्यशाला में सिलाई सीखने वाली 50 अनुदेशिकाओ को सबोधित किया जिसमे जन शिक्षण संस्थान के निदेशक सुभाष पाठक की द्वारा संस्था की 20 वर्षो की उपलब्धि गिनाते हुए बताया की हजारों महिलाओं को सिलाई सिखाई गई, और इन अनुदेशकों द्वारा इन महिलाओं को स्वरोजगार की तरफ बढ़ने की प्रेणना दी जिसमे एकल महिलाओं को भी जोड़ने का प्रयास किया है,

इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी, लेबर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट की निदेशक हेमलता कांसोटिया द्वारा एकल महिला की शिक्षा संगठन और आर्थिक सशक्तिकरण पर अपनी बात रखते हुए एकला महिला को टारगेट रखने अपील की चुकी जब महिला एकल होती है उनके बच्चे शिक्षा से वंचित होते है बाल श्रम में जाते है और गलत हाथो का शिकार होते है इस लिए इन ट्रेनिंग से ज्यादा से जायदा एकल महिलाओं को भी जोड़ने का प्रयास करने की जरूरत है , हैनीमैन चेरटिबल मिशन सोसाइटी के महेश शर्मा के द्वारा महिला बचत समहु की जानकारी विस्तार से दी साथ ही महिलाओं को सवरोजगार के लिए नगर निगम ,नगर पालिका, सहकारी समिति के लोन लेने प्रक्रिया के बारे में बताया सामाजिक कार्यकर्त्ता चादर प्रकाश द्वारा बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ से सबंधित विस्तृत जानकारी साझा की कार्यक्रम के अंत में राजस्थान निर्माण मज़दूर पंचयात संगठन के प्रतिनिधि राजेंदर द्वारा महिला शक्ति पर जोर देते हुए भारत सरकार से महिलाओं को मिलाने वाले लाभ की जानकारी दी, टोंक के रामबाबू भूतपूर्व सरपंच ने भी महिला ससक्तिकरण और पंचयात से मिलाने वाले लाभ की चर्चा की अंत में संस्थान के अन्य साथी सुनीता गुप्ता ने पोटरल से समन्धित जानकारी दी संसथान के राजेंदर,पूनम,अभिमन्यु ने भी संसथान के आगामी कार्यक्रम बताते हुए कार्यशाला का धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा की