युवा नेता राजेश बुनकर बनें – रालोपा के जयपुर जिला प्रवक्ता –

Become young leader Rajesh Weaver – Jaipur district spokesperson of Ralopa –
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल (सांसद नागौर) व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग (विधायक भोपालगढ़) के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री शंकर नारोलिया ( एडवोकेट ) द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें राजेश कुमार को जयपुर जिला प्रवक्ता बनाया गया। राजेश कुमार ने प्रदेश महामंत्री छुट्न जी यादव व जिलाध्यक्ष शंकर नारोलिया जी का आभार व्यक्त किया व कहा कि रालोपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जिमेदारी दी है जिसका में पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करूंगा और पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुचाकर पार्टी की आवाज़ बनने की कोशिश करूंगा।
कौन हैं राजेश बुनकर –
राजेश बुनकर युवा नेता हैं और अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहें हैं जयपुर जिले विशेष कर चौमू क्षे त्र में इनका ख़ास प्रभाव हैं राजेश कई सालो से दलित , पीड़ित व् शोषित वर्ग के लियें कार्य कर रहें हैं इसके साथ ही वह पत्रकारिता क्षे त्र से जुड़े हैं जिसमे में अच्छा काम कर रहें हैं इन के काम के दम पर ही राजस्थान में तीसरे मोर्चे की पार्टी रालोपा ने उन्हें यह ज़िम्मेदारी दी हैं इनके पार्टी से जुड़ने से जाट समाज के आलावा भी अन्य समाज के लोग पार्टी से जुडेगें जिसका फायदा रालोपा को आगामी विधानसभा चुनावों में मिल सकता हैं |
राजेश बुनकर ने जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर कहा है आज माननीय बेनीवाल जी ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी हैं उनका का ह्रदय की गहराईयों से धन्यवाद देता हूँ में पार्टी की रीती और निति को जन – जन पहुँचाने का कार्य करूगां , जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में रालोपा की सरकार बने|