मीना मां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन का वितरण –

Distribution of free sanitary napkins in Girdharipura Kachchhi by Meena Maa Charitable Trust –
जयपुर | महिलाओं के हक्क व् सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लियें कार्यरत अग्रणी संस्था ” मीना मां चैरिटेबल ट्रस्ट ” द्वारा आज गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया |
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष प्रिया सोनी ने बताया की ” मीना मां चैरिटेबल ट्रस्ट ” द्वारा महिलाओं के सर्वागीण विकास के लियें निरंतर कार्य कियें जाते रहें हैं और आज इस कड़ी में गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया हैं संस्था द्वारा विभिन्न कच्ची बस्तियों में जाकर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य व मासिक महावारी से सम्बन्धित होने वाली समस्त बीमारियों के बारे में जानकारी देकर उन्हें सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया जाता है |
इस अवसर पर सुश्री संतोष जी ने बताया की आज देश की आधी आबादी महिलाओं की हैं और स्वास्थ्य की द्रष्टि से देखा जायें तो महिलाओं की स्थिति चिन्ता जनक हैं ख़ासकर कच्ची बस्ती क्षेत्र में महिलायें अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग नहीं रह पाती और जानें अनजानें विभिन्न बिमारियों से सक्रमित हो जाती हैं इस लियें संस्था द्वारा आज गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया और मासिक महावारी से सम्बन्धित होने वाली समस्त बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई हैं |
कार्यक्रम में पदाधिकारी दीपक वर्मा उपसचिव नमन काला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।