राजस्थान सरकार का लुभावना बजट – क्या जादूगर का चलेगा जादू – देखें ख़ास किस क्षेत्र को क्या मिला

चिकित्सा पर अधिक फोकस –
राजस्थान कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में पेश किया उनका यह बजट अधिक चिकित्सा पर आधारित रहा हैं सरकार का मुख्य फोकस युवाओं पर अधिक रहा हैं इसके साथ ही राजस्थान उप चुनावों पर भी सरकार का फोकस रहा हैं और वोटरों को साधने की कोशिश की हैं |
मुख्य बिन्दू –
- राजस्थान में 30 नयें पी एच सी केंद्र खोले जायेगें
- राजस्थान में प्रत्येक जिलें में खेल को प्राथमिकता देते हुयें सरकार ने ध्यानचंद स्टेडियम खोले जायेगें
- 25 जिलों में नयें नर्सिंग कालेज खोले जायेगें
- स्टार्ट अप को दी जायेगी 5 लाख रुपयें की सहायत –

ashok gehlot
50 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने का ऐलान , कृषि मंडियों का होगा आधुनिकीकरण. जोधपुर में बनाया जायेगा किसान कॉम्पलेक्स
हैल्थ सेक्टर को लेकर गहलोत ने की बड़ी घोषणा , जयपुर में 50 करोड़ की लागत से स्थापित होगा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियालॉजी
हर विधानसभा क्षेत्र में मॉडल सीएचसी बनाई जाएगी
प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जायेगी हर जिले में बनेगा ध्यानचंद स्टेडिम. डिजीटल शिक्षा के लिये 82 करोड़ रुपये दिये |
प्रदेशभर में निशुल्क जांच का दायरा बढ़ेगा पीएचसी में 61, सीएचसी में 95, उपजिला अस्पतालों में 109 और जिला अस्पतालों में 137 तरह की जांचे होंगी |

राजस्थान विधानसभा
प्रथम चरण में भीलवाड़ा, धौलपुर,करौली, सीकर,बाड़मेर और भरतपुर जिले में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे. सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हैल्थ कॉलेज खुलेंगे.
राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हैल्थ लागू होगा , इसके लिए राइट टू हैल्थ बिल भी लाया जा रहा है . अगले साल से यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज लागू किया जाएगा. इसके लिए 3 हजार 500 करोड रुपए खर्च होंगे. हर परिवार को 5 लाख रुपए की चिकित्सा बीमा सुविधा मिल सकेगी |
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टार्टअप को बजट में सहायता देने का किया प्रावधान प्रदेश में प्रत्येक स्टार्टअप को दी जाएगी 5 लाख की सहायता |
हैल्थ सेक्टर को लेकर गहलोत ने की बड़ी घोषणा , जयपुर में 50 करोड़ की लागत से स्थापित होगा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियालॉजी |
प्रदेश में 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे , वहीं 50 पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा, अजमेर में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केन्द्र की स्थापना होगी , हर विधानसभा क्षेत्र में मॉडल सीएचसी बनाई जाएगी |

प्रदेशभर में निशुल्क जांच का दायरा बढ़ेगा , पीएचसी में 61, सीएचसी में 95, उपजिला अस्पतालों में 109 और जिला अस्पतालों में 137 तरह की जांचे होंगी |
एनएफएसए,संविदाकर्मियों,लघु और सीमान्त कृषकों को निशुल्क चिकित्सा मिलेगी अन्य परिवारों को 850 रुपये खर्च करने पर कैशलेस इलाज मिलेगा प्रदेश के 25 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे. प्रथम चरण में भीलवाड़ा, धौलपुर,करौली, सीकर,बाड़मेर और भरतपुर जिले में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे. सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हैल्थ कॉलेज खुलेंगे |