जानें, कितना आलीशान होगा भारत का नया संसद भवन

भारत की आजादी के 75वें साल यानी 2022 तक आधुनिक तकनीक और सुविधा से लैस नया संसद भवन तैयार हो जाएगा। नये संसद भवन को आने वाले 100 की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाएगा जिसमें कई ऐसी सुविधाएं होगी जो किसी आलीशान होटल में भी नहीं मिलती है। नये भवन में सभी सांसदों के लिए अलग-अलग कार्यालय होने केे साथ उनकेे कार्यालयों को पेपरलेस ऑफिस बनाने के लिए नवीनतम डिजिटल इंटरफेस से लैस तैयार किया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद की नई इमारत के शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य भी शुरू होने के साथ विपक्ष इस भवन को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहा है। नये संसद भवन को इस तहर से तैयार किया जा रहा है कि भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी।
नया संसद भवन 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेगा जो पुराने भवन से करीब 17,000 वर्गमीटर ज्यादा बड़ा होगा। नया संसद भवन मौजूदा संसद से लगभग तीन गुना बड़ा होगा। इस भवन को अंडरग्राउंड टनल के जरिये नए संसद भवन से जोड़ा जाएगा।
नये संसद भवन केा वायु और ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने जैसे कई कदम उठाए गए हैं। नये भवन में एक बड़ा संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान के साथ सौर उर्जा जैसी सुविधा मिलेगी।
जानें इसकी खासियत
नये संसद भवन के निर्माण पर लगभग 1000 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे
नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में बनेगा
भवन का निर्माण 2022 अक्टूबर तक पूरा होगा
हर सांसद को मिलेगा 40 वर्गमीटर का दफ्तर
भवन का निर्माण देश की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड करेगी
डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है
नया संसद भवन तीन मंजिला होगा और इसमें 1224 सदस्यों के बैठने की होगी व्यवस्था