राजस्थान जाट महासभा का किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन , किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच शुरू

राजस्थान जाट महासभा का किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन
जयपुर | भारत सरकार के कृषि सम्बन्धित तीन अधिनियमों के विरूद्ध देश के किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को राजस्थान जाट महासभा का पूर्ण सक्रिय सहयोग है। राजस्थान जाट महासभा, अखिल भारतीय जाट महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में सक्रियता से भाग ले रहे है
इसी परिपेक्ष्य में राजस्थान जाट महासभा का विशाल दल महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के नेतृत्व में रैली के रूप में कल दिनांक 7.12.2020 को सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होकर शाहपुर, कोटपूतली, बहरोड़, नीमराना होते हुये शांहजापुर पहुंचेगा और किसान आंदोलन के धरने में सम्मिलित होंगे।
राजस्थान जाट महासभा की जिला/तहसील ईकाइयां और उनके समस्त कार्यकर्ता/सदस्य किसानों के दिनांक 8.12.2020 के भारत बंद के आव्हान को पूर्ण समर्थन देते हुये भारत बंद करवायेगे।
राजस्थान जाट महासभा की मांग है कि भारत सरकार विवादस्पद तीन कृषि अधिनियमों को तत्काल निरस्त करे, एमएसपी की गांरन्टी का कानून बनाये, कृषि जिन्सों की आयात-निर्यात नीति किसानों के हित में तय करे तथा सरकार की मंहगाई नियंत्रण नीति के तहत कृषि जिन्सों पर आघात नही करें और भूमि अधिग्रहण के लिये मुआवजा अधिग्रहित भूमि के बाजार मूल्य का चार गुना दिया जायें |