राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील किसानों व सामाजिक संगठनों के साथ दिल्ली कूच करेगें –

जयपुर के सामाजिक संगठनों ने दिया किसानों को समर्थन –
जयपुर के अम्बेडकर सर्कल पर जनसंगठनों ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन व् मिडिया को संबोधित
किया –
जयपुर | किसान आंदोलन के समर्थन में आज जयपुर शहर में राजस्थान जाट महासभा के बैनर तले 50 से अधिक सामाजिक संगठनों ने मीडिया से बातचीत की व केंद्र सरकार के काले कानून ( तीनो कृषि बिलों ) वापस लेने के लियें कहा साथ ही चेतावनी दी हैं अगर केंद सरकार किसान विरोधी बिलों को वापस नहीं लेती हैं तो राजस्थान से भारी संख्या में किसान व सामाजिक संगठनों के लोग दिल्ली कूच करेगें व किसानों के हक्क के लियें मिलकर आंदोलन करेगें |
राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजा राम मील ने कहा – राजस्थान में किसानों के आंदोलन को समर्थन के लियें सभी सामाजिक जन संगठनों को साथ लेकर हम जल्द ही दिल्ली कूच करने वाले हैं अभी हम किसानों व केंद्र सरकार के बीच चल रही बातचीत का रुख देख रहें हैं
इस समय केंद की मोदी सरकार हटधर्मिता दिखा रही हैं आज उन्हें अन्नदाता किसान खालिस्तानी लग रहें हैं तो कभी उन्हें यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लग रहें हैं अब समय आ गया हैं कि इस मोदी सरकार को यह बता दे यह भारत के किसान हैं जो अपने हक्क व अधिकारों के लियें आंदोलन कर रहें हैं और इन किसानों की सभी मांगें जायज हैं और हम किसानों का समर्थन कर रहें हैं और जल्द ही दिल्ली कूच कर इस सरकार को सच्चाई से अवगत कराएंगे |


प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र
जाट महासभा के बनेर तले सभी संयुक्त सामाजिक संगठनो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा हैं जो मार्फ़त जिला कलेक्टर के पी एम् ओ तक मेल होगा उसमे सभी किसानों की मांगें मानने के लियें कहा गया हैं साथ ही कृषि के काले किसान विरोधी तीनो बिलों को वापस लेने के मांग की हैं | गौरतलब हैं 50 से अधिक जनसंगठन किसान आंदोलन को राजस्थान से समर्थन दे रहें हैं |
वीडियों देखें