हाथरस – दलित मुस्लिम एकता मंच ने 2 मिनट का मौन रख ,केंडल जला कर दी – पीड़ित बेटी को श्रधांजलि

हाथरस में बहन के साथ हुए नृशंस सामूहिक बलात्कार व हत्या के विरोध में विरोध -प्रदर्शन
जयपुर | हाथरस में हुई घटना पर पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लियें दलित मुस्लिम एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक आज विरोध प्रदर्शन किया जिसमे समाज के कई लोगों ने हिस्सा लिया
कार्यक्रम में पीड़ित बहन को केंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा बहन को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही।
दशरथ सिंह हिंगोनिया ने योगी सरकार की बर्खास्त की मांग की,प्रदर्शन में बोलते हुए मोहन लाल बैरवा ने समाज पर हो रहे लगातार ज़ुल्म को घिनौना बताया तथा न्याय की मांग की हैं
विरोध प्रदर्शन में दलित मुस्लिम एकता मंच के टोंक अध्यक्ष सैयद असगर अली ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी शासित योगी सरकार द्वारा अपराधियों को बचाने तथा न्याय में हो रही देरी पर चिंता जताई और बताया की ये हाथरस की घटना नई नहीं है इस से पहले आगर में 10 वी की छात्रा संजली बहन को जलाकर ख़तम कर दिया गया, फिर चाहे वो बुलन्द शहर के घटना हो वहा न्याय व्यवस्था बिगड़ रही है।
2 मिनट में जानें मुख्य समाचार – क्लिक करें
मंच अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आर्को ने मुस्लिम तथा दलित समाज हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई है दोनों समाज पर हो रहे शोषण को उत्तर प्रदेश सरकार की सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताया है | हम इस प्रदर्शन द्वारा अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के मांग करते हैं।
प्रदर्शन में महिला महक परवीन ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया तथा बेटी बचाव नारे को महज दिखावा कहा।मुस्लिम महासभा के साहिब आलम ने दोनों समाज को मिलकर अत्याचार का सामना करने की बात रखी पवन देव,राम लाल ,धर्मेंद्र,विकास जगिड़ इत्यादि शरीक रहे |