भीम आर्मी : आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनें – अनिल धेनवाल , यूथ विंग संभालेगें – सुनील भिंडा

भीम आर्मी संगठन की राजनीति पार्टी – ” आज़ाद समाज पार्टी ” का राजस्थान में विस्तार
सत्यपाल चौधरी मुख्य प्रभारी , अशोक सिद्धार्थ प्रभारी व् इमरान खान प्रभारी ( आज़ाद समाज पार्टी ) ने राजस्थान में
प्रदेशाध्यक्ष – अनिल धेनवाल , यूथ विंग प्रदेशाध्यक्ष सुनील भिंडा व् सह – प्रभारी रहीद अहमद मलिक को पद ग्रहण करवाया
***********
प्रदीप बैरवा
जयपुर | भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का आज राजस्थान में विस्तार हुआ अनिल धेनवाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है इसके साथ ही राजस्थान प्रदेश में रईस अहमद मलिक को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है यूथ यूथ विंग में राजस्थान प्रदेश से सुनील डिंडा को यूथ प्रदेश विंग का अध्यक्ष बनाया गया है गौरतलब है चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण भीम आर्मी के माध्यम से दलित समाज में जो अत्याचार हो रहे हैं

रहीस मलिक सह प्रभारी नियुक्त . राजस्थान
शोषण हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं और कुछ ही समय में भीम आर्मी संगठन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और यह संगठन दलित समाज पर जो अत्याचार छुआछूत जैसी घटनाओं पर प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए संवैधानिक रूप से आंदोलन विरोध प्रदर्शन करते हैं जिससे सरकार प्रशासन क्या ध्यान समाज के गरीब तबके वंचित दलित मुस्लिम पीड़ित की और जायें और उन्हें शीघ्र न्याय मिल सके |
गौरतलब है कि राजस्थान में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उपाध्यक्ष जितेंद्र हटवाल और उनकी पूरी टीम दलितों की पैरवी करते हुए उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए राजस्थान में दिख जाते हैं

सुनील भिंडा – यूथ प्रदेशाध्यक्ष का पद ग्रहण किया
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर कांड के बाद सुर्खियों में आए थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने भीम आर्मी संगठन को एक संवैधानिक ढांचा देने के लिए राजनीतिक पार्टी का गठन किया जिसका नाम ” आजाद समाज पार्टी ( ASP ) “ रखा गया यह समय की जरूरत थी थी कि भीम आर्मी जैसे संगठन को एक संवैधानिक राजनीतिक संगठन के बैनर के नीचे लाया जायें क्योकि जिस तरीके से भीम आर्मी संगठन काम करता है उससे प्रशासन और भीम आर्मी के लोगों में टकराव देखने को मिलता हैं अब राजनीति पार्टी के गठन के बाद भीम आर्मी या यूं कहें आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं अनुसार ही प्रशासन बर्ताव करेगा |