कोविड 19 – नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज में 100 ऑटो टिपरो के माध्यम से जनता को करेगा जागरूक

शहर की हर गली और घर तक पहुंचेगा कोरोना जागरूकता का संदेश
नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज में 100 ऑटो टिपरो के माध्यम से करवाया जायेगा प्रचार-प्रसार
जयपुर, 23 सितम्बर। आमजन कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक हो और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। इसके लिये लोगों को जागरूक करने के लिये नगर निगम द्वारा 100 ऑटो टिपरो में लाउड स्पीकर लगवाकर कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करवाया जा रहा है। ये ऑटो टिपर लाउड स्पीकर एवं पब्लिक अनाउस सिस्टम के माध्यम से शहर की हर गली और घर तक कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करेगे। आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज दिनेश कुमार यादव एवं लोकबन्धु ने बुधवार को निगम मुख्यालय से ऑटो टिपरो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

नगर निगम जयपुर
प्रतिदिन 5 घंटे करेगे प्रचार-
अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग ने बताया कि प्रत्येक जोन को लाउड स्पीकर लगे ऑटो की संख्या निर्धारित की गई है। सिविल डिफेन्स के 100 वालिन्टयर्स को प्रशिक्षित कर प्रत्येक ऑटो में नियुक्त किया गया है। इस ऑटो पर प्री रिकॉर्डेड कोरोना जागरूकता संदेश के साथ-साथ माइक के माध्यम से संदेश प्रसारित करने की व्यवस्था है। 

सभी जोन उपायुक्तों को प्रतिदिन 5 घंटे ऑटो टिपर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। विद्याधर नगर जोन में 14, सिविल लाईन, हवामहल जोन पूर्व, मोतीडूंगरी जोन एवं सांगानेर जोन में 13-13, हवामहल जोन पश्चिम एवं मानसरोवर जोन में 12-12 तथा आमेर जोन में 10 ऑटो टिपर कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करने हेतु निर्धारित किये गये है।