दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का 63 वां स्थपना दिवस पर वेबिनार –

दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का 63 वां स्थपना दिवस कोविड महामारी के कारण 16 सितम्बर को गुगल मीट के माध्यम से महानिदेशक हर्ष वैद्य एवं राष्ट्रिय अध्यक्ष एच जे- पाण्ड्या एवं समस्त क्षेत्रीय निदेशालयों के क्षेत्रीय निदेशक एवं शिक्षा अधकारियों के साथ वेब वार्ता का आयोजन कर 63 वां श्रमिक शिक्षा दिवस का आयोजन कर सभी को श्रमिक शिक्षा दिवस के अवसर पर बधाई दी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक एच. के. मीना, क्षेत्रीय निदेशक ने कोविड महामारी की वजह से श्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि कोविड की वजह से श्रमिक शिक्षा का कारवां रूका नही हें और वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यकम जारी हैं।
श्रव्य दृश्य सहायक सह पुस्तकालध्यक्ष लक्ष्मण सरीला में 63 वे श्रमिक शिक्षा दिवस के अवसर पर श्रमिक शिक्षा के अधि
कारियों एवं कर्मचारियों तथा कार्यालय परिसरों को सिकुडने को दुःखद बताया इससे कोई बचत नही होगी बल्कि परिसरों एवं कर्मचारियों की कमी से हमारा अस्तित्व खतरे में आ जाएगा महा निदेशक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कर्मचारियों को आह्वान किया कि श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के कर्मचारियो एवं परिसर का ज्यादा से ज्यादा विस्तार हो, जिससे श्रमिक शिक्षा का राष्ट्र के प्रति अधिक से अधिक योगदान हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश शर्मा , जिला युवा समन्वयक अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र जयपुर ने श्रमिक शिक्षा बोर्ड के श्रमिकों के जीवन के योगदान की सराहना की एवं 63 वें श्रमिक शिक्षा दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार सिंह, शिक्षा अधिकारी एवं धन्यवाद डाक्टर पंकज रस्तोगी, शिक्षा अधिकारी किया ।
