मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विधायको के साथ राजभवन कूच – सियासत तेज

अशोक गहलोत ने विधानसभा सत्र बुलाने का दबाब बना रहें हैं – राज्यपाल पर
मंत्री प्रताप सिंह ने कहा – संविधान व् लोकतंत्र बचाने की लड़ाई हैं
************************************************************
जयपुर | राजस्थान की राजनीति में चल रहें सियासी उठापटक के बीच आज अशोक गहलोत ने हाईकोर्ट के फेसले के बाद बड़ा दावं चल दिया | दोहपर 12 बजे के बाद प्रेस कांफ्रेस कर राजपाल कलराज मिश्र को संवेधानिक पद की दुहाई दी और कहा की राज्यपाल का पद संवेधानिक होता हैं वह किसी के दबाब में काम ना करें और राजस्थान विधानसभा का सत्र आहूत करने का आदेश दे , लोकतंत्र की सुने अन्यथा राजस्थान की जनता राजभवन का घेराव कर सकती हैं जिसकी जिम्मेदारी मेरी ( गहलोत ) की नहीं होगी
101 विधायकों को लेकर राजभवन मार्च –
अशोक गहलोत बाडेबंदी में रुके कांग्रेस व् मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के विधायको के साथ मीटिंग कर आज दोहपर 2 बजें 2 बड़ी बस व् एक छोटी बस को लेकर राजभवन कूच कर दिया जिसमे राज्यपाल ने अकेले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वार्ता की वही दूसरी और गहलोत गुट के विधायक ” वी वोन जस्टिस ” विधानसभा का सत्र आहूत करो . अशोक गहलोत तुम संघर्ष करो हम आपके साथ हैं के नारेबाज़ी करते रहें |
|
अब राज्यपाल के फेसले का इंतजार –
आज के इस घटनाक्रम के बाद अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की राजस्थान की राजनीति किस और जायेगी फिलहाल अभी तक अशोक गहलोत के विधायक राज्यपाल भवन के गार्डन में बेठे हैं
गोरतलब हैं की राज्यपाल में कहा था की कोरोना महामारी के बीच अभी विधान सभा का सत्र बुलाना मुश्किल हैं जिसके बाद अशोक गहलोत को 2 बजे समय दिया गया था लेकिन वह अपनी सभी विधायको को लेकर राज भवन कूच कर चुके हैं
मंत्री रघु शर्मा ने कहा –
राज्यपाल के कोरोना बयाना कर चिकित्सया मंत्री रघु शर्मा ने कहा की वह ” 200 विधायको का कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं और हालिमें में राज्यसभा के चुनावों में भी 200 विधायको ने वोट डाला था |