कानपुर – विकास दुबे का एनकाउंटर , कई नेता होते बेनकाब – बच गयें

Kanpur – Vikas Dubey’s encounter, many politicians expose – survive
कानपुर पुलिस का हत्यारा का यूपी में घुसते ही – एनकाउंटर
नई दिल्ली | कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर देशभर में सुर्खियों में आया उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था जिसके बाद गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाये जा रहें

विकास दुबे – मोस्ट वांटेड गैंगस्टर
थे और साथ ही कई राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर होने के बाद भी अपराधी विकास दुबे उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश तक का सफर तय कर चूका था जो की लगभग 700 किलोमीटर था , इस घटना पर पुलिस की भी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दियें थे |
केसे हुआ – एनकाउंटर
पुलिस के अनुसार विकास दुबे को ले जा रही गाड़ी पलट गई थी जिस पर विकास दुबे ने भागने का प्रयास किया और साथ बेठे पुलिस कर्मी की बंदूक छिनने की कोशिश कर रहा था जिसमे पुलिस की गोली विकास दुबे के सीने में लगी और अस्पताल ले जाते हुयें उसकी मौत हो गई |
कई नेता होते – बेनकाब
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के साथ ही उसके कई नेताओं से नजदीकी थी और जो उसको बचाने की कोशिश कर रहें थे वह सभी रसूखदार अब बच गयें हैं सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने तो कह दिया की ” सरकार गिरने से बच गई “
यह भी गौरतलब है की कोई भी अपराधी मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बनने में कई नेताओं का हाथ उनके सर पर होता है जिसके कारण भी वह पनप पाते है यह जो अपराधी और नेताओं का चोली दामन् का साथ होता हैं ना , यह गठबंधन भी सभी अपराधियों का संरक्षण करते है जो एक स्वस्थ समाज के लियें घातक हैं |