हिन्दू संगठनों ने दी नेटफ्लिक्स को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

वेब सीरीज पर परोसा जा रहा हैं हिन्दू धर्म विरोधी सामग्री ( कंटेंट )
इन 5 कार्यक्रमों में दिखाई जा रही हैं हिंदुत्व विरोधी सामग्री
नई दिल्ली | विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने “हिंदू विरोधी” सामग्री को लेकर अब नेटफ्लिक्स को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई और आंदोलन करने की चेतावनी दी है |
विहिप ने अपने पत्र में उन पांच शो का जिक्र किया है जिनमें हिंदू धर्म को गलत ढंग से पेश किया गया है विहिप ने कहा है कि लीला गोल चीपा सेक्रेड गेम्स और कृष्ण और उनके लीला जैसे शो में हिंदू धर्म पर सीधा प्रहार किया जा रहा है |
कोर्ट से सड़क तक हो सकता हैं आंदोलन
इस संबंध में विहिप प्रवक्ता राज नायर ने बताया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म से लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है इसलिए विहिप ना केवल इन प्लेटफार्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी बल्कि इनके खिलाफ सड़क पर भी प्रदर्शन करेगी |
देवी देवता का अशिष्ट चित्रण
विहिप ने अपने पत्र में नेटफ्लिक्स पर हिंदू धर्म के कर्मकांड के खिलाफ अभियान चलाने और पूजनीय संतो को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया है साथ ही विहिप ने यह भी कहा है कुछ शो में हिंदू देवी देवताओं और हिंदू धर्म का चित्रण गलत तरीके से किया जा रहा है | विहिप ने नेटफ्लिक्स को याद दिला दिलाया है कि इस तरह की गलत सूचनाओं के प्रसार के खिलाफ विहिप आंदोलन करते रही है |
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण की मांग
गौरतलब है कि इससे पहले विहिप महामंत्री मिलिंद परांडे ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को पत्र लिखकर ओटीटी अमेजन नेटफ्लिक्स पर एम एक्स प्लेयर को नियंत्रण किए जाने की मांग की थी विहिप ने कहा था कि वेब सीरीज में असंख्य वेबसाइट और एप्लीकेशन चलाया जा रहे हैं जिनके जरिए हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री परोसी जा रही है |