प्रधानमंत्री का संबोधन COVID 19 की इर्दगिर्द – चीन पर कुछ नहीं कहा – संबोधन में बिहार चुनाव पर फोकस
प्रधामंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को नवम्बर तक मिलेगा लाभ – मोदी
देश का मुखिया भी कानून से बड़ा नहीं – नियमो का पालन हो – मोदी
वन नेशन …..वन राशनकार्ड भी होगा लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को संबोधन किया लेकिन संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना के इर्दगिर्द बाते की साथ ही अन लॉक 2 में प्रवेश को लेकर विशेष सतर्कता व् त्योहारों के सीजन को देखते हुयें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 माह के लियें बढ़ा दिया हैं
संबोधन के मुख्य अंश
भारत अब अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहें हैं
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अब नवम्बर के अंत तक लगभग 80 करोड़ लोगो को मिलेगा मुफ्त अनाज
भारत अब अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहा हैं अब हमें विशेष सतर्कता की जरूरत हैं क्योकि कोरोना में लगे लॉक डाउन में सरकार ने सही समय पर देश में लॉक डाउन लगाया जिसके चलते भारत में अन्य देशो के मुकाबले स्थिति कंट्रोल में रही हैं
वर्षा ऋतू का मौसम – प्रधानमंत्री ने कहा की अब वर्षा ऋतू शुरू होने से ही देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता हैं अब गुरु पूर्णिमा उसके बाद रक्षा बंधन , 15 अगस्त , दशहरा ,दिवाली छट पूजा आदी इन त्योहारों पर अतिरिक्त खर्च आ जाता हैं इसलियें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे बढ़ाते हुयें नवम्बर के अंत तक चालू रखा जायेगा इसके अंतर्गत 80 करोड़ लोगो को राशन मिलेगा
स्थानीय प्रशासन को विशेष सतर्कता की जरूरत हैं –
स्थानीय प्रशासन को अब गावों में विशेष जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है आप को यह बता हो की कानून से बड़ा कोई नहीं हैं नियम कानून सब के लियें हैं बिना मास्क के एक देश के प्रधानमंत्री का भी 13 हजार का चालान कट चूका हैं इसलिए नियम सब के लियें समान हैं
कोरोना समय में केंद सरकार ,राज्य सरकार और सिविल सोसाइटी के लोगों ने गरीबो व् जरूरतमंद परिवारों की मदद की है जिसके कारण गरीब भूखा नहीं सोया |
किसान व् टेक्स दाता का विशेष धन्यवाद – प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसान व् मीडियम टेक्स दाता का विशेष धन्यवाद देते हुयें कहा की 80 करोड़ लोगों को और पहले के 3 महीने को जोड़ दे तो करीब डेढ़ करोड़ लोगों तक राशन सिर्फ आप लोगो के सहयोग से मिल पाया हैं

सा भार ( चित्र )
अब 80 करोड़ लोगो को 5 किलो गेहू / चावल व् 1 किलो चना भी मुफ्त दिया जायेगा जोकि की अमेरिका से ढाई गुणा ( 2.5 ) व् ब्रिटेन से 12 गुणा लोगो को मदद पहुचेगी
वन नेशन …..वन राशन
देश में अब प्रवासी मजदुर को देश के किसी भी कोने में राशन मिल पायेगा अब वन नेशन वन राशन कार्ड लागू होगा जिससे प्रवासी व् गरीब मजदूरो को लाभ मिलेगा |
एक्पर्ट व्यू –
प्रधानमंत्री का संबोधन अच्छा है की उन्हें गरीबो की चिंता है लेकिन आप को यह बात भी ध्यान रखना होगा की एकाएक लगे लॉक डाउन में सबसे अधिक प्रवासी मजदुर बिहार , यूपी , छतीसगढ़ के थें जिन्होंने लॉक डाउन में कई मीलो की दुरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुचे हैं चुकी केंद्र सरकार की और से प्रवासी मजदूरो को कोई मदद नहीं दी गई जिसके कारण बिहार , यूपी के लोग मोदी से नाराज थें और अब उनके पास रोजगार की समस्या ही उत्पन्न हो रही हैं और अब बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं तो केंद्र सरकार बिहारी वोटो में सेंध मारने के लियें विशेष प्रयास कर रही हैं और मोदी में संबोधन में छट पूजा पर विशेष जोर दिया हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी को वर्तमान बॉर्डर की स्थिति चीन आदी पर भी देश को वास्तविक स्थिति को बताना चाहियें |