मोदी सरकार ने TikTok और UC Browser सहित 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है लिस्ट देखें

भारत सरकार का डिजिटल स्ट्राइक
नई दिल्ली | भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है भारत सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुयें चीन के 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनमे लोकप्रिय चीनी ऐप्स टिकटॉक भी शामिल हैं इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप्स आदी शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज ऐप्स की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है |
गौतलब हैं की वर्तमान समय में चीन व् भारत के बीच स्थिति तनाव पूर्ण हैं गलवान घाटी पर हमारे भारतीय 20 जवान शहीद हो गयें थे जिनमे चीनी सेनिक जबरदस्ती भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहें थे जिस पर भारत सेना ने उन्हें पीछे खदेड़ा व् आपसी लड़ाई में हमारे 20 जवान शहीद हो गयें थे और चीन में अपने सेनिको के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की लेकिन सूत्रों के अनुसार चीन के 50 के लगभग सेनिक मारे गयें थे जब से ही भारत व् चीन के बीच तनाव चल रहा हैं अब सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इन 59 एप्स पर जासूसी का आरोप हैं |
भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित चीनी ऐप्स –