जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों के ख़िलाफ़ अशोक नगर थाने में FIR, – लगें CAA.NRC.NPR. के खिलाफ नारें

FIR against the organizers of Jaipur Literature Festival at Ashok Nagar police station –
Youngsters put CAA.NRC.NPR in JLF. Slogans against
जयपुर | जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में उस वक्त हंगामा हो गया जब कुछ युवाओं ने ” संघवाद – जातिवाद – मनुवाद – ब्रह्माणवाद – NRC -CAA से आज़ादी के नारे गीत के रूप में गानें लग गयें – देखते ही कुछ सेकेंडों में साहित्य पर्व में 500 से अधिक युवाओं ने इन युवाओं का साथ देना शुरू कर दिया |
बाउंसरों ने की मारपीट –
साहित्य पर्व में जहाँ एक और अभिव्यक्ति की आज़ादी ,युवाओं के सपने , भारत देश के विकास , कश्मीर , राजनीति की बातें जहाँ खुलें मंच से होती है वही इन पांच युवाओं से संजोय राय के निर्देशानुसार बाउंसरों ने साहित्य पर्व स्थल पर ही मारपीट की और इनके कीमती सामान छिन्न लियें और यह पाँचों युवा गंभीर रूप से घायल हो गयें – इनमे राहुल चौधरी , बप्पा आदित्य सिंह , जय आदित्य सिंह ,आसिफ दाऊदी , ऋषभ सिंह मुख्य है |
अशोक नगर थाना दिखा – लाचार
JLF में घटना के बाद जब राहुल चौधरी , बप्पा आदित्य सिंह , जय आदित्य सिंह ,आसिफ दाऊदी , ऋषभ सिंह ने आयोजकों { मुख्य – संजोय राय } के खिलाफ़ मारपीट और अपने कीमती सामान के छिनने की FIR दर्ज थाने में करवानी चाहीं तो अशोक नगर थाना अधिकारी इतने लाचार दिखे की इन पाँचों युवाओं की FIR तक दर्ज नहीं की और दोहपर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक बिठाये रखा , जब कुछ वामपंथी – सामाजिक संगठनो के लोग थाने पहुँचे जब लम्बी प्रक्रिया के बाद थाना अधिकारी मोहन मीना ने 7 घंटे बाद पीड़ितों की FIR दर्ज की |
पीड़ितों का मेडिकल नहीं कराया –
अशोक नगर थाने ने पीडितो की FIR दर्ज होने के बाद भी मेडिकल नहीं कराया जबकि नियमानुसार पीड़ित के FIR के तुरंत बाद मेडिकल करवाना जरुरी है लेकिन आयोजकों के दबाब के चलते अशोक नगर थानाधिकारी मजबूर दिखी |
पीड़ित राहुल चौधरी ने कहा –
राहुल चौधरी ने कहा की हम कुछ साथी JLF घुमने गयें थे जब लंच टाइम में हम साथी लोग एक कोने में बेठ कर लंच कर रहे थे और NRC – CAA ,देश में जातिवाद ,छुआछूत आदी पर चर्चा कर रहे थे फिर कुछ साथी लोग भी हमारे साथ आयें और हम लोग गाना गाने लगे ” संघवाद – जातिवाद – मनुवाद – ब्रह्माणवाद – NRC -CAA से आज़ादी , तब भी JLF आयोजक संजोय राय के निर्देशानुसार बाउंसरों ने हमारे साथ मारपीट की कुछ बाउंसरों ने हमारे कीमती सामान गोल्ड चेन , रिंग , आदी छिन्न लियें वहीँ अन्य पीड़ित छात्र
बप्पा आदित्य ने कहा की हम संविधान के तहत भारत चाहते है न की मनुवाद ,पितृसत्ता ,जातीवादी के अनुसार और हम मोदी भाजपा सरकार के विभाजनकारी कानून NRC – CAA को नहीं मानते और जो हमारे साथ JLF में मारपीट हुई है और बेबस पुलिस का जो रवैया देखने को मिला है वो चिंताजनक व् शर्मसार है ,पुलिस मात्र पूंजीपतियों के लियें काम करती है आज हम ने यह भी देख लिया |