राजस्थान से उठी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण बढ़ाने की मांग – प्रतिनिधिमंडल मिला – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से

Arises from Rajasthan – Demand for increasing reservation – Reservation rights forum
{Delegation of Moolnivasi Samaj} Did – meet Chief Minister Ashok Gehlot –
राजस्थान से उठी – आरक्षण बढ़ाने की मांग – आरक्षण अधिकार मंच { मूलनिवासी समाज के } प्रतिनिधि मंडल
ने की – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात –
जयपुर | आरक्षण अधिकार मंच के तत्वाधान में { SC .ST .OBC व् अल्पसंख्यक } समाज के पधाधिकारीयों ने आज मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की व् SC .ST .OBC व् अल्पसंख्यक समाज को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग
की –

आरक्षण अधिकार मंच के पधाधिकारी
आरक्षण अधिकार मंच के अध्यक्ष राजा राम मील ने कहा –
OBC का आरक्षण राज्य में 27 प्रतिशत एवं SC – ST का आरक्षण उनकी जनसंख्या के अनुपात में बढ़ाने के विषय में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब से मुलाकात की है आज हमारे प्रतिनिधिमंडल में SC .ST .OBC व् अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्धजन व् युवा साथ आयें है |
हम राजस्थान सरकार से मांग कर रहे है अब जब सुप्रीम कोर्ट से 50 % आरक्षण की केप हट चुकी है और राजस्थान में वर्तमान में SC / ST को 28 % व् OBC को 21 % आरक्षण मिल रहा है लेकिन जब OBC को आरक्षण मिला तब सुप्रीम कोर्ट ने 50% से अधिक आरक्षण पर रोक लगा रखी थी लेकिन आज राजस्थान में { SC /ST को 28 व् OBC को 21 ,गुर्जर व् अन्य पांच जातियों को 5 % तथा सवर्ण समाज को आर्थिक आधार के नाम पर 10 % आरक्षण मिल रहा है कुल मिलाकर राजस्थान में 64 % आरक्षण दिया जा रहा है |
अत: हम राजस्थान सरकार से मांग कर रहे है की जब आरक्षण का लाभ सभी समाज को मिल रहा है तो दलित ,आदिवासी व् पिछड़े समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दे जिससे आरक्षण का लाभ सभी समाज को न्याय उचित मिल सके |
प्रतिनिधि मंडल सदस्य – राजा राम मील , { अध्यक्ष आरक्षण अधिकार मंच } ,सामाजिक न्याय अधिकार मंच अध्यक्ष – रामेश्वर लाल सेवार्थी ,अब्दुल तलीफ़ आरको – दलित मुस्लिम एकता मंच राष्टीय अध्यक्ष , मांगी लाल पंवार – राष्टीय अध्यक्ष महात्मा ज्योति राव फुले संस्थान , सत्यनारायण सोनी { OBC परिवार मंच } , मुरारी लाल जांगिड – दस्तकार पिछड़ा वर्ग संघ , कर्नल आर के बिजानिया , पवन देव – राष्टीय अध्यक्ष युवा मंच , आर के आकोदिया { पूर्व न्यायधीश } , सज्जन सिंह चारण – अध्यक्ष चारण महासभा , महेंद्र सिंह , धर्मेन्द्र आंचर – युवा सामाजिक कार्यकर्ता , खुर्शीद अहमद मेव , अनिल जितरवाल