राजस्थान विश्वविधालय में गूंजा – जय भीम का नारा – दलित समाज की बेटी पूजा वर्मा ने अपने संघर्षो के साथ रचा इतिहास – RUSU अध्यक्ष बनी –

Gunja – Jai Bhima’s slogan in Rajasthan University – Pooja Verma, daughter of Dalit society
created history with her struggles – became RUSU president –
“दलित समाज की बेटी पूजा वर्मा बनी – राजस्थान विश्वविधालय छात्र संघ की अध्यक्ष – गर्व की बात –
जयपुर | राजस्थान विश्वविधालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार पहली दलित समाज की बेटी पूजा वर्मा ने 675 वोटो से nsui प्रत्याशी उत्तम चौधरी को शिकस्त देते हुयें – राजस्थान विश्वविधालय की अध्यक्ष पद के लियें जीत हासिल की |
यह चुनाव इसलियें भी ख़ास है क्योंकि nsui संगठन ने पूजा वर्मा के संघर्षो को नकार दिया था , जिस पर पूजा वर्मा नर्वस हो चुकी थी लेकिन उसके संघर्षो को देखते हुयें विश्वविधालय के साथी छात्र – छात्रओं व् अम्बेडकर मिशन के साथियों ने पूजा का साथ देने का वादा किया और दोनों प्रमुख पार्टियों के छात्र संगठन इकाई – NSUI व् ABVP को अपनी मेहनत के दम पर शिखस्त दी साथ ही निर्दलीय

पूजा वर्मा – अध्यक्ष { राजस्थान विश्वविधालय }
प्रत्याशी के रूप में पूजा वर्मा को जीत दर्ज करा कर विश्वविधालय के शीर्ष पर बेठा दिया |
NSUI व् ABVP संगठन पर उठे सवाल –
ABVP संगठन के प्रत्याशी अमित ने राष्टवाद को मुख्य मुद्दा बनाते हुयें अपनी चुनावी कैम्पेन की लेकिन ABVP संगठन पिछले लम्बे समय से राजस्थान विश्वविधालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लियें तरस गया है वही NSUI का हाल भी कुछ ऐसा ही है वह भी राजस्थान विश्वविधालय के अध्यक्ष पद के लियें तरस रहा है क्योकि उपरोक्त दोनों संगठन जिन प्रत्याशीयों को टिकट दे रही है वह हार रहे है वही इन्ही पार्टियों के बागी प्रत्याशी पिछली 4 साल से निर्दलीय चुनाव लड़ के जीत रहे है आख़िर क्यों यह बड़ा सवाल अब खड़ा हो रहा है की टिकट बाटने का इन संगठनो का क्या आधार है |
राजस्थान विश्वविधालय का यह पैनल रहा है विजय –
अध्यक्ष – पूजा वर्मा { निर्दलीय }
महासचिव – महावीर गुर्जर { NSUI }
उपाध्यक्ष्य – प्रियंका मीणा { NSUI }
संयुक्त सचिव – किरण मीणा { ABVP}
पूजा वर्मा के जीत के कर्णधार –
रवि मेघवाल { DASFI राष्टीय अध्यक्ष } , जितेन्द्र मेघवाल , अशोक जोनवाल , धर्मराज सिंगोर , सोनू बेरवा { पूर्व महासचिव } , राजेश जलवानिया , JP SIR { जय प्रकाश बुनकर – फूट्पात क्लासेज } , ओम प्रकाश बुनकर , अधिवक्ता बाबूलाल बैरवा ,रामकेश मीणा , डॉ अजय मीणा टीम , अधिवक्ता हेमलता गौतम , गुंजन शर्मा , राम बाबु मीमरोट , रोशन दौसा , जीवन दीपक दातोनिया , रोशन मुंदोतिया , इरा बॉस , राजेन्द्र कुमार बलाई { सांगानेर } , सीता राम लबानिया आदी |