जयपुर शहर के नागरिकों ने लिया पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प –

“A Dialogue for Communal Harmony”
Citizens of Jaipur city took pledge to maintain communal harmony in the presence of Police Commissioner
जयपुर 28 अगस्त 2019 | राजस्थान नागरिक मंच की पहल पर जयपुर शहर के प्रबुद्ध व अमन चैन पसन्द नागरिको द्वारा “एक संवाद साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुलिस कमिश्नर महोदय – श्री आनंद श्रीवास्तव जी आपसी सोहार्द – सद्भावना पर बोलते हुयें –
राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया – कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए जयपुर शहर पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि ” साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे व किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हमे मुख्यतः तीन बातो को ध्यान रखना होगा –
प्रथम, किसी भी प्रकार की अफवाहों को बिना पुष्टि के विश्वास नही करना, युवा पीढ़ी को नियंत्रित करना व उनकी निगरानी करना कि कहि व गलत कार्यो व गलत संगत में लिप्त तो नही है, तीसरी सोशल मीडिया के दुरूपयोग को रोकना क्योकि अधिकांश ऐसी पोस्ट जो कि साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब करती है वो पोस्ट बे -सिर पैर व आधारहिन होती है।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी व्यक्तियों को संकल्प दिलाया कि वह साम्प्रदायिक सौहार्द नही बिगड़ने देंगे। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की परिस्थिति हो कानून हाथ मे ना ले व हिंसा ना करे लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखते हुए अपनी बात रखे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के तौर पर बोलते हुए राजस्थान सम्रग सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह व जमाते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाज़ीमुद्दिन ने भी उपस्थित सभी व्यक्तियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर लोग यह तय करले की हमे एकजुट होकर अमन चैन व भाईचारे के साथ रहना है तो दुनिया की कोई भी ताकत उनके सौहार्द को नही बिगाड़ सकती है।

पुलिस उपायुक्त महोदय व् सभी जयपुर के बुद्धिजीवियों को संविधान की शपथ दिलाते – धर्मेन्द्र तामडीया व् पवन देव
जयपुर शहर पुलिस उपायुक्त मनोज चौधरी ने विश्वास दिलाया कि जयपुर शहर पुलिस प्रशासन शहर के अमन चैन, भाईचारे को कायम रखने के लिए पूरे तौर पर प्रतिबद्ध है उन्होंने उपस्थित नागरिको से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करे तो इसकी सूचना सम्बन्धित थाने व अन्य पुलिस उच्च अधिकारियों को दे उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत में यातायात पुलिस की सब इंस्पेक्टर इंद्रा अहलावत ने उपस्थित व्यक्तियों व स्कूली बच्चों को यातायात नियमों व नए वाहन कानून की भी जानकारी प्रदान करी। कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान नागरिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष आर सी शर्मा ने उपस्थित सभी का स्वागत किया व राजस्थान नागरिक मंच की साम्प्रदायिक सौहार्द की मुहिम से अवगत कराया।
युवा गीतकार मोहित आज़ाद ने इस अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द गीत अपने साथियों के साथ गाया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक मुराद खान चांद, त्रिनेत्र शर्मा,ऐतराम भाई, रामअवतार अग्रवाल,अनिल गोस्वामी,पवन देव, ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे थाना कोतवाली के थानाधिकारी अरुण पुनिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व संवैधानिक अधिकार संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र तामडिया द्वारा संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर अतरिक्त पुलिस उपायुक्त(उत्तर)धर्मेंद सागर, ऐ सी पी कोतवाली मेघचन्द मीना, वार्ड 76 के पार्षद इकरामुद्दीन खान, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजय गोयल, श्रमिक नेता हरकेश बुगालिया, ऐ पी सी आर के सचिव मुज्जमिल रिजवी,पिंक सिटी ज़री हेंड वर्क मजदूर यूनियन के अध्यक्ष आफताब खान, अखिल भारतीय शान्ति एकजुटता संगठन के रमेश शर्मा, शेलेन्द्र अवस्थी,संवैधानिक अधिकार संगठन के दीपचंद माली,आल राजस्थान दुकानदार व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष विक्की टिक्किवाल,इंद्रा बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष चन्द्र कुमार रूपानी,कायमखानी महासभा के अध्यक्ष हाजी सईद अहमद खान,फुटकर सब्जी विक्रेता यूनियन के नेता घनश्याम कोतवानी, हनुमान शर्मा, नागरिक विकास समिति वार्ड 75 अध्यक्ष महेश अग्रवाल, विकल्प नाट्य संस्था के सचिव विजय स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर इक़बाल सिद्दकी, रामअवतार अग्रवाल,धर्मेंद्र अचरा एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम, नरेंद्र सिंह, अनिल शर्मा,हेमेन्द्र गर्ग, लल्लू भैया,बुद्ध सिंह शेखावत, अनिता सिंह बडग़ुर्जर, सन्तोष पारीक, इंद्रजीत शर्मा,साबिर कुरैशी,उत्तम लोहिया,महताराम काला,जितेंद्र भारती, राहुल बैरवा, सुभाष सामरिया,फैयाज खान, शायर डाक्टर खालिद जयपुरी, सौरभ पचारिया,चचंल तिवारी, विद्या पंजाबी,संजय रॉवका, विजेंद्र कसाना,राजेन्द्र बैरवा,नाथूसिंह गुर्जर उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन बसन्त हरियाणा ने किया।