जय श्री पेरीवाल स्कूल व् अभिभावकों का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा – PTA बेनतीज़ा

Jai Shri Periyal School v / s guardians
जय श्री पेरीवाल स्कूल व् अभिभावकों के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जिसका मुख्य कारण स्कूल प्रशासन का अभिभावकों के साथ समन्वय नहीं रखना है गौरतलब है की आज जय श्री पेरीवाल स्कूल व् अभिभावकों के बीच संयुक्त बैठक { PTA } रखी गई थी लेकिन वह किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची जिसको लेकर अभिभावक वर्ग खासे नाराज दिखे |
अभिभावकों का कहना है की स्कूल प्रशासन ने यह मीटिंग सिर्फ खानापूर्ति के लीये आयोजित की जिन एजेंडो पर बात होनी थी वह सभी एजेंडे मीटिंग से गौण रखे गये , साथ ही मीटिंग में बाहरी लोगों को शामिल किया गया जिन्होंने मीटिंग का माहौल ख़राब कर दिया , जिसके कारण मीटिंग बीच में ही रद्द हो गई |
गौरतलब है की जय श्री पेरीवाल स्कूल व् अभिभावकों के बीच { PTA} मीटिंग स्कूल इतिहास में पहली बार रखी गई थी वह भी बेनतीज़ा रही
पहले भी स्कूल व् अभिभावक आयें थे – आमने – सामने
शेक्षणिक सत्र के शुरुआत के दिनों में भी अभिभावक ने स्कूल पर लगाये थे आरोप – स्कूल द्वारा – ट्रांसपोटेर्शन से लेकर स्कूल की फ़ीस व् सभी शुल्को में भारी बढ़ोतरी की गई थी जिससे अभिभावकों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है |