pii – mii पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर – आप की जान का दुश्मन – राजस्थान खाद्य मंत्री रमेश चन्द मीणा बेख़बर , आख़िर क्यों

जयपुर निर्मित pii – mii पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर में मिले फंगल इन्फेक्शन जीवाणु – फ़ूड डिपार्टमेंट व् प्रशासन
नकारा साबित पीड़ित पहुंचे अस्पताल –

सिल बंद पानी बोतल में – अपशिष्ट प्रदार्थ
जयपुर | पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर का गौरख धंधा आज सरकार की नाक़ के निचे फल – फुल रहा है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है आज हर इंसान शुद्ध पानी के लीये आरो व् पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर का इस्तेमाल पैसा देकर इस आशा से कर रहा है की वह शुद्ध जल का सेवन कर रहा है लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही है यह पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर कंपनीया मात्र आप के स्वास्थ्य और जान के साथ खेल रही है और सरकार तमाशबीन बन देख रही है |
आज शहर में लोगो की जान की दुश्मन बन चुके है पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर –
आज जयपुर शहर में आरो व् फिल्टर पानी के नाम पर तमाम कंपनीयों ने आप की मौत का सौदा मात्र कुछ लाभ के लीये कर दिया है |
यह कंपनीया Indian Standard Institute { ISI } व् Food Safety and Standards Authority of India { fssai } द्वारा मान्यता प्राप्त व् उनके मानको के अनुसार अपने प्रोडक्ट { उत्पाद } बनाने का दावा तो करती है लेकिन जमीनी सच्चाई बिलकुल अलग है
सरकार इन कंपनीयो की मोनिटरिंग नहीं करती है जिस के चलते यह कंपनिया सभी सरकारी मापदंडो की खुले तौर पर धज्जियाँ उड़ा रही है
ISI व् FSSAI की नियमो की धज्जियाँ उड़ाती -pii – mii पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर
AQUA CHOICE 18 A JAGANNAATHPURI 2 त्रिवेणी नगर गोपालपुरा द्वारा निर्मित पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर – pii -mii को एक निजी कार्यक्रम के उपयोग के लियें ख़रीदा गया तो सील बंद बोतल में फंगल इन्फेक्शन फेलाने वाले घास जैसे दिखने वाले अपशिष्ट प्रदार्थ मिले है और इसी कंपनी की अन्य साफ़ दिखने वाली बोतल का पानी पीने से कई लोगो को अस्पताल जाना पड़ा है ऐसे ही रमेश { परिवर्तीत नाम } ने बताया की इस बोतल का पानी पिने से पुरे शरीर में खुजली की शिकायत हुई है जिसका इलाज़ वह अस्पताल { sms की शाखा } से करा रहे है |