गांधी जयंती के 150 वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रमो का आयोजन करेगा राजस्थान सम्रग सेवा संघ –

” Gandhi will organize a program across the state on 150th anniversary of the Rajasthan Social Service Association “
जयपुर 12 जुलाई 19 राजस्थान सम्रग सेवा संघ की आमसभा आज खादी सेवा संघ बजाज नगर में सवाई सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आमसभा में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए संस्था के सहसचिव बसन्त हरियाणा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आमसभा में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आमसभा में गांधी जी के 150 वे वर्ष पर गांधी जी के विचारों के अनुरूप वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिए गए। आयोजित कार्यक्रमों में 9 अगस्त 19 को “भारत छोड़ो आंदोलन” के अवसर पर सम्मेलन, प्रदर्शनी का आयोजन व सर्वोदय परीक्षाओ का , विचार गोष्ठीयो के आयोजन सहित साम्प्रदायिक सद्भाव सम्मेलनो का आयोजन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद भारद्वाज, सचिव धर्मवीर कटेवा जैसलमेर से राजू भाई,बीकानेर से भगवती प्रसाद,जयपुर से अनिल गोस्वामी, उमेश शर्मा, मृदुला सामवेदी, भूरे सिंह,जोधपुर से महेंद्र सिंह, भेरू सिंह कोटा से फतहचन्द बगला, अब्दुल हामिद गोड, शकुंतला जी,कुसुम जी सहित कई प्रमुख गांधीवादी नेता उपस्थित थे।