जम्मू – कश्मीर – कठुआ रेप केस में अपराधियों को सजा , लेकिन देश मांग रहा है बच्चियों से रेप केस में फ़ासी

कठुआ रेप केस में अपराधियों को सजा 3 को उम्रकैद व् अन्य को 5 साल की सजा
नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर के कठुआ में खानाबदोश समाज की आठ साल की बच्ची से बलत्कार के बाद अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई थी जिस को लेकर देश में भारी विरोध – प्रदर्शन हुआ था देश में छोटी बच्चियों से बलत्कार की घटनाओं पर समूचा देश में विरोध था |
आज इस मामले में विशेष अदालत ने 6 दोषियों में से 3 को उम्रकैद की सजा सुनाई इन के नाम सांजी , दीपक खुजारिया , परवेश कुमार है इसके साथ ही अन्य 3 को पांच साल की सजा सुनाई गई है

सा – आभार
क्या हुआ था –
पिछले साल 10 जनवरी को आठ साल की बच्ची को कठुआ जिले से अपराधियों द्वारा अगवा कर लिया गया था जिसके बाद जिले के एक मंदिर में बंधक बनाकर बलत्कार किया गया था उसे जान से मारने से पहले 4 दिन तक बेहोश रखा गया था |
केस से जुड़े वकीलों ने अपने अल्फ
नामे में कहा की जिस मंदिर में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था उस में अपराधी सांजी राम देखभाल किया करता था अपराध के बाद उस ने साक्ष्यों को नष्ट करना, नशीले प्रदार्थ का सेवन कराने , सामूहिक हत्या करना आदी दोष सिद्ध हुवे है अपराधियों को आजीवन कारावास , एक लाख जूर्माना लगा है |
जनता की राय –
देश के युवा , महिला ओं ने आज अपराधियों की सजा पर कहा है की देश में किसी भी बच्ची से बलात्कार की घटना पर सिर्फ फ़ासी ही देनी चाहियें जिससे इस तरह के अपराधी प्रवति के लोगो पर शिकंजा कसा जा सके आज देश इन मासूम बच्चियों पर हो रहे बलत्कार जैसे घ्रनीत घटनाओं पर गुस्सा है |