जयपुर – रोज़ा इफ्तार में दिखा – हिन्दू – मुस्लिम समाज का आपसी प्रेम – भाईचारा

Jaipur appeared in the holy month of Ramzan – Ganga Jamuna Tahajib Rosa Iftar Party
विभिन्न धर्मों के बीच शांति,सद्भाव और प्रेम बढ़ाने के लिए सामूहिक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन
जयपुर | आज जयपुर में स्थित आरको पैलेस होटल में रोजा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसके आयोजक दलित – मुस्लिम एकता मंच व् लोकत्रांतिक एवं साम्प्रदायकता सद्भाव मंच ,जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान और मिल्ली काउंसिल रहे |
रोज़ा इफ्तार पार्टी में सभी धर्म – जाति के बुद्धिजीवियों ने शिरकत की साथ ही संकल्प लिया है देश की एकता – अखंडता ,सामाजिक समानता को बनायें रखने व् आपसी सोहार्दय के लियें एकजुट हो कर फासीवादी ताकतों के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करती रहेगी |

सम्रग सेवा संघ अध्यक्ष – सवाई सिंह जी
फ़ोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी एंड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा- कि भारत विविधताओं का देश है हमें सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सभी त्यौहार मिलजुलकर हर्षोल्लास से मनाना चाहिए,अनेकता में एकता ही हमारे भारत की विशेषता है।
जमाते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि रमज़ान का महीना इबादत,रहमत और बरकतों का महीना है, यह हमें त्याग और प्रेम का संदेश देता है। रोजे का संदेश है कि हम गरीबों की भूख और प्यास को समझें, ज्यादा से ज्यादा दान दें।
दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ़ आरको ने कहा कि इस्लाम में सब बराबर हैं कोई बड़ा या छोटा नहीं है। रमज़ान का महीना भी हमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखना सिखाता है।
रोज़ा इफ़्तार पार्टी हिन्दू – मुस्लिम भाईयों का आपसी प्रेम भाईचारा देखने

अब्दुल लतीफ़ आरको – अध्यक्ष दलित मुस्लिम एकता मंचलायक था
कार्यक्रम में उपस्थित रहे – विधायक अमीन कागज़ी , कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ,जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील साहब , राजस्थान सम्रग सेवा संघ से सवाई सिंह जी , दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ़ आरको , कामरेड सुमित्रा चौपडा , राजस्थान नशाबंदी समिति से धर्म वीर कटेवा , युवा सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र आँचर , दलित चिन्तक मोहन लाल जी बैरवा , राजस्थान नागरिक मंच से अनिल गोस्वामी , संवेधानिक अधिकार संगठन से बसंत हरियाणा ,वरिष्ट पत्रकार फारुक जी { इकरा पत्रिका } प्रदेश महासचिव FDCA राजस्थान -डॉ. मुहम्मद इक़बाल सिद्दीक़ी
दलित मुस्लिम एकता मंच के राजस्थान मीडिया प्रभारी – पवन देव आदी उपस्थित रहे |