अम्बेडकर जयंती पर प्रतिभाए हुई सम्मानित –

Honored at the Dr. Dr. Ambedkar Memorial Welfare Society on 14th April, honored
जयपुर | बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयन्ती समारोह डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के संस्था प्रांगण मे दिनांक 14 अप्रैल 2019 को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया | जिसमें मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह खाचरियावास परिवहन मंत्री, अध्यक्षता श्री महेश जोशी मुख्य सचेतक विधानसभा, विशिष्ठ अतिथि श्री आमीन कागज़ी विधायक किशनपोल, श्रीमती गंगा देवी विधायक बगरू, पूर्व अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद, श्री महेंद्र सिंह , श्री पी.सी.हार्डिया, श्री नवीन डांगी, श्री कन्हैया लाल बैरवा पूर्व डी.जी.,गुरूचरण राय पूर्व आई.जी., श्री सी.एम. काला पूर्व IAS,श्री पी.सी. बेरवाल IAS, सहित कई सम्मानीय अथिति गण ने शिरकत की |
संस्था अध्यक्ष डॉ. भजन लाल रोलन ने आये हुए अथितियों का स्वागत भाषण देते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी | साथ ही बताया कि समारोह में संस्था के साथ मिलकर DICCI एवं RiSU ने एससी वर्ग के युवाओं में उद्यमिता बढ़ाने के लिए MOU किया |
महासचिव अनिल गोठवाल ने बताया की समारोह में पधारे मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह खाचरियावास व महेश जोशी ने सामाजिक कार्यों में सर्वोत्कृष्ट कार्य किये जाने पर श्री राम कुमार वर्मा राज्यसभा सांसद, श्री ललित के. पंवार पूर्व IAS, डॉ. बी.एल.जाटावत- पूर्व अध्यक्ष,श्री हरिनारायण बैरवा पूर्व महासचिव को मैडल पहना कर भीम रत्न से सम्मानित किया साथ ही अन्य क्षेत्र जैसे साहित्य, खेल, विधि, सामाजिक, चिकित्सा आदि में उल्लेखनीय कार्य करने पर 15 अन्य लोगों को डॉ. अम्बेडकर सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा गया | बगरू विधायक श्रीमती गंगा देवी एवं किशनपोल विधायक अमीन कागज़ी ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष, दर्शन, चिन्तन एवं योगदान पर आयोजित भाषण, निबंध, लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता/उपविजेताओं को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया तथा छात्रावास के पूर्व छात्र जो राजकीय सेवाओं में कार्यरत है को भी सम्मानित किया गया |
मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह खाचरियावास परिवहन मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा की बाबा साहब दुनिया के महानतम व्यक्ति हुए हैं उनके द्वारा किये गये कार्य व लिखा गया संविधान की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है | हमे शिक्षित होकर समाज को एक सही दिशा देने की जरुरत है जभी समाज आगे बढेगा | बाबा साहब ने समानता का अधिकार देकर राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधा है |
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. महेश जोशी मुख्य सचेतक ने कहा कि बाबा साहब को सिम्बल ऑफ़ नोलेज के नाम से पुरी दुनिया में जाना जाता है वो पुरे विश्व के महापुरुष हैं, उन्होंने सभी वर्गो, सभी धर्मों, पिछड़े, कमजोर किसान,महिलाएं, आदि के उत्थान के लिए अहम कार्य किया है |
संस्था के कोषाध्यक्ष श्री राम सहाय वर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं व.उपा. बी.एल. बैरवा ने पधारे हुए अथितियों को धन्यवाद ज्ञापित किया | समारोह का सफल संचालन संयुक्त सचिव श्री बी.डी.बैरवा एवं श्रीमती अलका वर्मा द्वारा किया गया | समारोह में संस्था के पदाधिकारी उपाध्यक्ष डॉ.चेतराम रायपुरिया, श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा, संयुक्त सचिव चन्द्र प्रकाश बैरवा, संजीव गोठवाल,पी.एन.बुटोलिया तथा युवा टीम के धर्मराज बैरवा, हेमराज टाटीवाल, महावीर खडकवाल आदि सहित सैकड़ों की तादात ने भाग लिया |