सचिन पायलट ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती परप्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी –

Sachin Pilot gave heartfelt greetings to the people of Bharat Ratna Baba Saheb Dr. Bhimrao
Ambedkar’s birth anniversary –
जयपुर, 13 अप्रेल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। श्री पायलट ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समानता के पक्षधर थे, उन्होंने समाज में एकता, भाईचारा व सद्भाव कायम रखने का जीवनपर्यन्त संदेश दिया और संविधान का निर्माण जिन मूल्यों के आधार पर हुआ उसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अतुलनीय योगदान है जिससे देश के लोकतांत्रिक सिद्धांत मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने दलितों व पिछड़ों के बीच शिक्षा की अलख जगाने पर विशेष जोर दिया और संघर्ष के रास्ते पर चलकर अधिकार प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज देश को वर्तमान परिस्थितियों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है ताकि विघटनकारी सोच व
नीतियों को परास्त किया जा सके और देश की एकता व अखण्डता को कायम रखा जा सके।