क्या अमेठी में लेज़र गन के निशाने पर थे राहुल गाँधी –

Was Rahul Gandhi on target of laser gun in Amethi – letter written to the Home Ministry

साभार
यूपी | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से पर्चा भरा था जिसके बाद मीडिया को संबोधित करते समय बहुत कम समय में लगभग 7 बार उनके सिर पर लेज़र से निशाना बनाया गया जो
कि वीडियो में रिकॉर्ड हो गया है | कांग्रेस पार्टी ने इसे सुरक्षा व्यवस्था में चूक बताते हुए गृह मंत्रालय को चिट्टी लिखी है उस में कहा गया है की देश 2 कांग्रेस प्रधानमंत्रीयों को सुरक्षा में चूक की वजह से इंद्रा गांधी व् राजीव गाँधी को खो चूका है |
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कहा है की राहुल गाँधी को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है इसलिए सुरक्षा में इस लापरवाही की जांच की जाए.
गृह मंत्रालय ने कहा –
गृह मंत्रालय ने कहा है की अभी तक उन्हें कोई चिट्टी नहीं मिली है इस लिए इस विषय पर कुछ कहना उचित न
हीं है |