2 अप्रैल स्वाभिमान दिवस समारोह – भीम सैनिको का सम्मान

Dr. Ambedkar Welfare Society celebrated remembrance on April 2 “Swabhiman day festival
जयपुर| डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के संस्था प्रांगण मे दिनांक 2 अप्रैल 2019 को स्वाभिमान दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया | जिसमेंमुख्य अतिथि मा. भंवर लाल मेघवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, अध्यक्षता कैलाश मेघवाल विधायक शाहपुरा-भीलवाड़ व विशिष्ठ अतिथि हरीश मीणा विधायक देवलीउनियारा, लक्षमण मीणा विधायक बस्सी,बाबूलाल नागर विधायक दूदू, गोपाल लाल मीणा विधायक जमवारामगढ, , डॉ. बी.एल.जाटावत-अध्यक्ष राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयनबोर्ड, राजाराम मील अध्यक्ष जाट महासभा राज., अब्दुल लतीफ़ अध्यक्ष दलित मुस्लिम चेतना मंच राज., श्री हरिनारायण बैरवा-राष्ट्रिय अध्यक्ष बैरवा महासभा,जे.पी.विमल अध्यक्षअनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण मंच राज., पी.सी.हार्डिया, डॉ.एस.के.मोहनपुरिया, हारून खान, पंकज बैरवा, आशाराम मीणा, राजपाल मीणा आदि सहित कई सम्मानीय अथिति गण ने शिरकत की |
मुख्य अतिथि मा. भंवर लाल मेघवाल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा की समाज में एकता से बल मिलता है उन्होंने कहा की जिन छात्रों तथा लोगों के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज हुए है आचार संहिता के बाद सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी | उन्होंने कहा हमे बाबा साहब बी.आर. अम्बेडकर के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिये तथा शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैलाश मेघवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधयक शाहपुरा ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बताये गये तीन मूल मन्त्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो जोर देते हुए कहा की अनुसूचित जाति जनजाति के जो लोग शिक्षित हो गये है तथा काबिल बन गये है वे समाज का उत्थान करने में आगे आये |
संस्था अध्यक्ष डॉ. भजन लाल रोलन ने आये हुए अथितियों का स्वागत भाषण व संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी उन्होंने कहा की संस्था सबका साथ सहयोग लेते हुए समाज के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहती है और समाज के उत्थान में कोई कमी नही छोडती |
महासचिव अनिल गोठवाल ने बताया ने 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहा की राजस्थान के विभिन्न थानों में 2862 लोगों के विरुद्ध 321 मुकदमे दर्ज किये गये जिनमे से 80 मुकदमो में एफ.आर. दी जा चुकी है तथा 150 की जाँच जारी है साथ ही उन्होंने बताया की राज्य सरकार द्वारा 13 मुकदमे कोर्ट से वापिस लिए जा चुके हैं तथा शेष मुकदमो को वापिस लेने की प्रक्रिया जारी है | इसके बाद महासचिव ने सभी समाजिक संगठनों का धन्यवाद किया जिन्होंने उस दिन सहयोग व सहायता की | संस्था द्वारा 2 अप्रैल 2018 भारत बंद के दौरान जेल गये भीम सैनिक, आर्थिक सहयोग व सक्रीय कार्यकर्ताओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |