आइडियल वुमनिया नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ी गईं 51 महिलाएँ –

51 women from Idol Womania National Award in jaipur
जयपुर | अपने हुनर व मेहनत के दम पर पुरुष प्रधान समाज में एक खास मुकाम बनाने वाली महिलाओं को राजस्थान दिवस के अवसर पर नृत्यांशी कला सोसाइटी द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी का परचम लहराने वाली 51 महिलाओं को ‘”आइडियल वुमनिया नेशनल अवार्ड-2019 से नवाज़ा गया।
यह सम्मान उन महिलाओं के लिए था जिन्होंने होंसलों की उड़ान भरकर अपने उन्मुक्त पंखों से आसमान के दायरों को नापा है..!
जानी-मानी न्यूज़ एंकर राखी शुक्ला को सामाजिक कार्य रोटी बैंक व पत्रकारिता क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। तथा अदिति माथुर फैशन वर्ल्ड में मेहनत व लगन द्वारा मुकाम हासिल करने वाली रही ,शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की ओनर अम्बालिका शास्त्री को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया।
इनके साथ ही दीप्ति गैरोला,पल्लवी पसारी, शालू सोनी, गीता राजन देवी, नीलम गुप्ता हरियाणा से, अमृता त्रिवेदी उनाव से कुसुम मानसी द्विवेदी लखनऊ, अंजू धीमान चम्बा हिमाचल प्रदेश से कर्णक से चंद्रकला बेंगलुरु से दीप्ति मेघवाल ,ललिता सोनी उदयपुर, पाली से ज्योति श्रीवास्तव, रचना भाटिया , अमृता अग्रवाल, नीलम विश्नोई अल्पना माथुर , मीनाक्षी ,प्रतिभा कथूरिया देहली से , श्वेता जाजू (समाजसेवी) जयपुर अन्य सभी 51 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
कोलकाता की डॉ मोमिता मजूमदार दत्त ने भरतनाट्यम,मुंबई की वंदना गजरे ने कत्थक नृत्य ,तथा राजस्थान की शालू सोनी ने भवाई, चित्रांशु श्रीवास्तव ने शुद्ध कथक पंच देव इस्तुति से नृत्य की प्रस्तुतियों से समा बाँधा।
कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर बृजकिशोर श्रीवास्तव , प्रीति श्रीवास्तव व संगीता शर्मा ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर शहर कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल,रुक्ष्मणि देवी,डॉ प्रशांत गायकवाड़,अनिल उपमान,राजन सरदार,अंबरीश सक्सेना, डॉ गौरव भाटिया ,अरबाज़ खान,अनिता माथुर, रोहित टाक , अंकित पवार, देपेंद लुनिवाल, स्वदेश सबरवाल , राजेन श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे। प्रीति ,बृजकिशोर श्रीवास्तव, अरबाज़ खान ने सभी को धन्यवाद दिया।अंबालिका फिल्म क्षेत्र, अमृता अग्रवाल सीनियर डाइटिशियन ,अल्पना माथुर, डॉ आराधना सिंह एजुकेशन, डॉ शालिनी माथुर म्यूजिक ,गीता राजन सरद सोशल वर्क, ज्योति श्रीवास्तव (जज), कुसुम मानसी द्विवेदी, आर्ट एंड कल्चर, राखी शुक्ला पत्रकारिता और समाज सेवा और शिक्षा, ललिता सोनी आर्टिस्ट, नीलम गुप्ता सोशल वेलफेयर (फरीदाबाद) नीलम बिश्नोई सोशल एक्टिविस्टजयपुर, पूनम सोलंकी एडिटर, प्रमिला संजय महिला सशक्तिकरण , प्रतिभा कथूरिया टैरो कार्ड रीडर दिल्ली ,रचना भाटिया सोशल वर्कर जयपुर, ज्योति गुप्ता जयपुर, शिवनी सोशल वर्क ,रीटा कुमारी एजुकेशन ,शालू सोनी आर्टिस्ट, श्वेता माथुर आर्टिस्ट ,स्नेह लता शर्मा सोशल वर्क, श्वेता जाजू सोशल वर्क, वंदना गोरे कथक डांसर मुंबई, मेनका गुप्ता सोशल एक्टिविस्ट न्यूट्रीशनिस्ट पल्लवी लाइव स्टाइल एजुकेशन डॉक्टर मोनू मौमिता मजूमदार दत्ता , अदितिमाथुर इवेंट प्रोग्राम, चंद्रिका अग्रवाल आर्ट एंड कल्चर ,राजवती सुराणा शिक्षा भीलवाड़ा, जस्सी शेड्स ऑनर क्लीनिक ब्यूटी ,सिमी गर्ल एजुकेशन, रश्मि सिंघल टैरो कार्ड रीडर ,अनीता कंवर इको फ्रेंडली ड्रेस डिजाइनिंग ,संचिता लेखी यंग एंटरप्रेन्योर्स ,नीलम बिश्नोई सोशल वर्क , , दीप्ति गैरोला स्प्रिचुअल कोच सोशल एक्टिविस्ट्स , लाची आर्टिस ,राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई इन महिलाओं को सम्मानित किया गया ऐसी 51 महिलाएं हैं
फैशन व समाज सेवा गेस्ट ऑफ ऑनर ने अरबाज खान ,राजन सरदार, मुकेश चतुर्वेदी कुलदीप प्रसाद शर्मा पूनम खंगारोत गौरव भाटिया ,संजय माथुर अमृत सक्सेना ,अनीता माथुर