मूलनिवासियों के अधिकारों से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं – DC भाटी

Second Ambadcurites Round Table Conference of Bhim Parliament – ajmer
अजमेर | जयपुर में प्रथम अम्बेडकराईट्स गोलमेज सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद अब भीम संसद का द्विती

DC bhati
य अम्बेडकराईट्स गोलमेज सम्मेलन का आयोजन ब्यावर, अजमेर( राजस्थान ) आयोजित किया गया आज भीम संसद की महासभा का आयोजन अम्बेडकर होस्टल ब्यावर में दयालचन्द भाटी के नेतृत्व में किया महासभा में राजस्थान के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने ही नहीं अपितु दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की इस मौके पर अजमेर प्रभारी श्रीमती रेणु मेघबंशी जयपुर से श्री अब्दुल लतीफ़ आरको, श्री मोहन लाल जी बेरवा ,श्री सयद अली अजगर श्री कासिमजी श्री रामस्वरूपमीना श्री मोहनलाल आर्य रतनलालशास्त्री अनूपसिंह स्थानीय श्रीसिंगाडिया ,
पवन देव आदी उपस्थित रहे , श्री भाटी ने भीम संसद की जिला तहसील गांव मोहल्ला स्तर पर भी इकाईयों के गठन का प्रस्ताव रखा। व sc st obc minority के हितो पर जो सरकार द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है उसका विरोध किया जायेग बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के मिशन को प्रगति के पथ पर आगे ले जाना होगा देवी देवताओं के पाखण्ड से समाज को जागृत किया जावेगा आरक्षण को साजिश के तहत खत्म करने का प्रयास केन्द्र की मनुवादी सरकार के द्वारा किया जा रहा है का विरोध आने वाले चुनावों में किया जायैगा 6 % लोग हम 94 % का हक खा रहे हैं वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा यदि हमारे हितो पर कुठाराघात किया गया तो हम मूल निवासी अम्बेडकरवादी चुप नहीं बैठेंगें |

left – sy .ali ajhar ,mohal lal bairva and abdul latif aarco