जयपुर – ओबीसी समाज ने उठाई टिकटों की मांग – राहुल गाँधी को दिया ज्ञापन –

Jaipur – Congress President Rahul Gandhi did power-trained workers addressed – targeting
Modi on innocent
जयपुर | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज जयपुर के राम लीला मैदान में शक्ति प्रोजेक्ट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया अपने पुरे भाषाण में राहुल गाँधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर प्रहार किया – उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी
ने आज देश को दो भागों में बाट दिया – गरीबी और अमीरी में आज मोदी सिर्फ अमीरों के चौकीदार बने हुयें है जो देश की जनता का पैसा लुट कर अमीरों के घर भर कर उनकी चौकीदार बने बैठे है |
कांग्रेस चाहती है कि इस देश का एक झण्डा है तो एक हिन्दुस्तान होना चाहिए, लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी के हिन्दुस्तान में केवल अमीर लोग हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि हर खाते में 15 लाख रूपये डालेंगे, लेकिन नहीं डाले और अब
कह रहे हैं कि चौकीदार बना दो 15 लाख रूपये डाल दूंगा। नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे, लेकिन नहीं दिया। किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन नहीं किया, उपर से नोटबंदी करके गरीबी व बेरोजगारी बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब यूपीए की सरकार थी तो लोगों को गरीबी के दलदल से निकाला गया था लेकिन मोदी ने पिछले पांच सालों में उन लोगों को फिर से गरीबी में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 सालों में सब कुछ खत्म कर दिया, अब कहते हैं कि चौकीदार
हूॅं, लेकिन किसका चौकीदार, केवल अमीरों का चौकीदार है
। गरीब, किसान या बेरोजगार के घर में कोई चौकीदार नहीं होता है, चौकीदार केवल अमीर लोगों के होतेे हैं इसलिये मोदी अमीर लोगों के चौकीदार हैं।
ओबीसी समाज ने उठाई टिकटों की मांग – राहुल गाँधी को दिया ज्ञापन –
सामाजिक न्याय व् अधिकारिता मंच के बनेर तले ” राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 में OBC जातियों ने प्रयाप्त टिकटों की मांग ” करते हुयें राहुल गाँधी व् अशोक गहलोत व् राजस्थान कांग्रेस प्रादेशाध्य -सचिन पायलेट को ज्ञापन दिया –
ते हैं, जिससे बाकी ओबीसी जातियों को आजादी से लेकर अभी तक उचित प्रतिनिधित्व प्राप्त नहीं हो सका है । ओबीसी की 3-4 प्रमुख जातियों(जिनको टिकट मिलती है) के अलावा भी ओबीसी की 15 ऐसी जातियाँ है, जिनकी जनसंख्या (राजस्थान में) सामान्य वर्ग की किसी भी जाति से कम नहीं है । जैसे- जांगिड़/सुथार, पांचाल, गुंसाई/स्वामी, सेन/नाई, लोहार, कुम्हार/प्रजापत, कुमावत, माली/सैनी आदि को अपने साथ बताकर व इनको वंचित करके एक/डेड% ब्राह्मण 3-4 सीटें लेने में कामयाब हो जाते हैं । इसी प्रकार 2% राजपूत(इनमें भी सिर्फ राजघराने), 5-6% रावणा-राजपूतों व चरणों को वंचित करके, इन्ही की बदोलत 4-5 सीटें लेने में कामयाब हो जाते हैं । इसके बावजूद भी इन ओबीसी जातियों को पार्टी द्वारा उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने की वजह से ओबीसी की इन जातियों का वोट कभी भी एक पार्टी का नहीं बन पाता है और यह अस्थायी वोट बैंक परिवर्तित होता रहा है ।

भाजपा से अलग हुयें – घनश्याम तिवाड़ी ने थामा कांग्रेस का हाथ – कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गॉंधी के समक्ष आज भाजपा नेता श्री घनश्याम तिवाड़ी, श्री जनार्दनसिंह गहलोत, श्री सुरेन्द्र गोयल, श्री विष्णु लाटा, श्री मूलचंद मीणा ने कांग्रेस पार्टी की सस्यता ग्रहण की तथा बसपा विधायक श्री डॅूंगरराम गैदर सहित विधायक श्री सुरेश टाक, श्रीबलजीत यादव, श्री कांति प्रसाद, श्रीमती रमिला खडिया, श्री राजकुमार गौड, श्री लक्ष्मण मीणा, श्रीबाबूलाल नागर, श्री आलोक बेनीवाल, श्री खुशवीर सिंह, श्री रामकेश मीणा, श्री महादेव सिंह खण्डेला, श्री संयम लोढ़ा का कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गॉंधी ने पार्टी के सहयोगी सदस्य के रूप में मंच पर स्वागत किया।