डॉ विष्णु सेन का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित –

Dr. Vishnu Sen’s research paper published in International General –
इटावा । सौंदर्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विष्णु सेन का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च में प्रकाशित हुआ
है ।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर से संबद्ध दासवानी डेंटल कॉलेज कोटा के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर अनिल पांडे के दिशानिर्देश में कोटा जिले के इटावा कस्बे निवासी फौजी हॉस्पिटल के निदेशक व पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट, बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉक्टर विष्णु सेन बचपन से ही प्रतिभावान रहे हैं और छोटी उम्र में ही इनका शोध पत्र अन्तर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित होना कोटा जिले के लिए तथा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव की बात है । डॉक्टर विष्णु सेन के शोध पत्र में एपिडर्मलरिझ, हाथ की उंगलियों तथा तलवे की संरचना ( संविन्यास ) और कैरिज की रिस्क का अध्ययन किया गया है जिसमें स्ट्रेप्टोकॉकस म्यूटेक नामक जीवाणु
के स्तर व संबद्ध का भी अध्ययन है ।