भारत बंद – संविधान और आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाशत नहीं – पवन देव

India closed – tampering of constitution and
reservation is not tolerated – Pawan Dev
भारत बंद – सफल

पवन देव -वक्ता
भाजपा झुकी – 13 पॉइंट पर अध्यादेश लाने की तैयारी –
जयपुर | भाजपा सरकार में जिस तरह से संविधान का अतिक्रमण और आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की जा रही है उससे बहुसंख्यक मूल समाज के युवा वर्ग में ख़ासी नाराजगी है एक तरह से देखा जाए तो भाजपा सरकार जिस तरीके से आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर सरकारी नौकरियों से इन SC /ST /OBC छात्रों को 13 पॉइंट रोस्टर के माध्यम से सरकारी नौकरियों से बाहर का रास्ता दिखा चुकी थी लेकिन आज विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा बुलायें गये – भारत बंद से भाजपा सरकार पूरी बैकफुट पर आ गई है और आनन् – फानन में 13 Point Roster को ख़त्म कर पुन : 200 पॉइंट रोस्टर पर अमल करने जा रही है |
जयपुर में दिखा – युवाओं का दम –

अधिवक्ता – बाबु लाल
भारत बंद वैसे तो पुरे देश में ही सफल रहा है कहीं रेल रोकी गई तो कही जुलुस बनाकर युवाओं ने भारत बंद की अपील की जिसमे सभी समाज के लोगों ने सहयोग किया |
जयपुर से कई जगह विरोध – प्रदर्शन
जयपुर शहर में मिला – जुला असर रहा लेकिन राजस्थान विश्वविधालय पूरी तरह बंद रहा पुलिस ने वहा विरोध – प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ झड़प की |
महेश नगर से डॉ अम्बेडकर सर्कल तक युवाओं का प्रदर्शन –
जयपुर में युवाओं साथियों ने महेश नगर पार्क से अपना जुलुस निकालकर अपनी एकता – शक्ति का परिचय दिया विभिन्न मार्ग से होते हुये जुलुस विधानसभा के पास स्थित अम्बेडकर सर्कल पर पहुँच कर सभा में परिवर्तन हुवा – जहाँ मुख्य वक्ता – एडवोकेट बाबु लाल जी , सुरेन्द्र सिंह , मुरारी लाल जांगिड , मोहन लाल बेरवा , पवन देव आदी वक्ताओं ने देश के सामने वर्तमान में खडी चुनौतियों व् उनके समाधन पर चर्चा की |
जावेडकर ने कहा –
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में नियुक्तियों में आरक्षण संबंधी रोस्टर प्रणाली से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को प्रभावित होने से बचाने के लिये सरकार ने विधेयक या अध्यादेश लाने का फैसला किया है