लोकसभा क्षेत्र श्री गंगानगर में उभरता युवा कांग्रेसी चेहरा बनवारी लाल –

लोकसभा क्षेत्र श्री गंगानगर में उभरता युवा कांग्रेसी चेहरा बनवारी लाल –
कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो । कुछ ऐसे ही विचार हैं लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर के युवा कांग्रेस नेता बनवारी लाल के । 16 जून 1984 को तुलसीराम बाजीगर के घर हनुमान हनुमानगढ़ जिले के छोटे से गांव रामसरा में जन्मे बनवारी लाल का बचपन मध्यमवर्गीय परिवार में बीता और प्राथमिक शिक्षा भी आपने गांव से ही प्राप्त की । बचपन से ही घर में देश समाज और राजनीति पर होती बातचीत का बालक बनवारी लाल पर गहरा प्रभाव पड़ा और धीरे-धीरे बनवारी लाल का मन कांग्रेस पार्टी की ओर झुक गया । समय के साथ यह बालक गांव से निकलकर शहर में आ गया और कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के साथ जुड़ गया । कहते हैं जहां चाह वहा राह । इस बात को चरितार्थ करते हुए बनवारी लाल ने कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात एक कर दिया । प्रदेश नेतृत्व ने बनवारीलाल की प्रतिभा को पहचानते हुए एनएसयूआई में प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया। जिसे आप पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं ।
कांग्रेस के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी दिन रात काम करने वाले बनवारीलाल सहज, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण और सेवा के चलते शीघ्र ही बनवारी लाल की पहचान पूरे क्षेत्र में हो गई । आज श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र का शायद शायद ही कोई गांव या ढाणी हो ऐसा होगा जहां बनवारी लाल ने
खुद व्यक्तिश पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार नहीं किया हो । आपकी सेवा भावना , पार्टी के प्रति समर्पण और सेवा भावना के जज्बे को देखते हुए क्षेत्र में अब यह मांग उठने लगी है कि बनवारीलाल को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए । एक प्रश्न के जवाब में बनवारी लाल ने इस संवाददाता को बताया कि मैं चुनाव लड़ने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं बल्कि सेवा के लिए राजनीति करने आया हूं । मगर लोगों के द्वारा मिल रहे अपार स्नेह और उनकी मांग को देखकर मैंने चुनाव लड़ने की इच्छा की है । यह पूछने पर कि पार्टी आप को टिकट क्यों दें ? इसके जवाब में बनवारी लाल ने कहा कि मैं बाजीगर समाज से आता हूं जो शुरू से ही वंचित वर्ग रहा है । पूरे क्षेत्र में मेरे समाज के साढ़े तीन लाख मतदाता हैं, इनके अलावा मेंरा सभी समाजों में उठना बैठना है और सभी का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है, जो मेरी जीत को सुनिश्चित करता है । अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे बनवारी लाल का पूरे विश्वास के साथ कहना है कि अगर मुझे पार्टी टिकट देती है तो मैं यह सीट पार्टी की झोली में डालूंगा, मेरी जीत सुनिश्चित है |