PRSI जयपुर चैप्टर परिवार ने दी – शहीदों को श्रद्धांजली

आतंक के खिलाफ़ – एकजुट देश
जयपुर | जम्मू -कश्मीर में हुवे आतंकी हमले में शहीद जवानों को आज ” पी आर एस आई जयपुर चैप्टर ” की और से अमर जवान ज्योति स्मारक जनपथ पर केंडल मार्च कर श्रद्धांजली अर्पित की गई |
PRSI जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा जी ने कहा की आज इस आतंकी हमले ने देश की आत्मा को झकझोर दिया है यह आतंकी हमला देश की एकता – अखंडता को चुनौती है देश आज इस आतंकी हमले को अपनी एकजुटता की ताकत से मुहँ तोड़ जवाब दे रहा है पूरा देश आज पाकिस्तानी की भर्त्तसना कर रहा है |
हम इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी करते हैं।