बैरवा समाज ने कैंडल जलाकर दी शहीदों को श्रदांजलि –

बैरवा समाज ने कैंडल जलाकर दी शहीदों को श्रदांजलि –
जयपुर। बजाज नगर बैरवा कॉलोनी विकास समिति एवं बजाज नगर यूथ क्लब की और से श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में जम्मू कश्मीर के पुलबामा में हुए जवानों पर आतंकी हमले में शहीद जवानो को श्रधांजलि दी गई। समिति एवम् यूथ क्लब की और से सहीदो को मोमबत्ती जलाकर जवानो को श्रधांजलि दी गयी। इस मौके पे अध्यक्ष रोशन लाल, मदन लाल, महासचिव देवेन्द्र जारवाल, ललित लोदिया, रोडू राम सुलानिया, ईश्वर लाल बैरवा, अनुराग सुलानिया, गजेन्द्र सुलानिया, रजनीकांत जारवाल, हनी सुलानिया, दीपक गोठवाल, अक्षय कुमार, रोहित लोदिया आदि मौजूद थे।