जम्मू -कश्मीर – 42 जवान शहीद – प्रधानमंत्री मोदी ने कहा -व्यर्थ नहीं जायेगी शहादत –

देश में सबसे बड़ा आतंकी हमला – 42 जवान शहीद – प्रधानमंत्री मोदी ने आपात बैठक बुलाई –
जम्मू कश्मीर में आज
बड़े आतंकी हमले ने देश को हिला दिया
, इस आतंकवादी हमले में 42 जवान शहीद हो गए , आतंकियों ने हमले को जब अंजाम दिया जब जवान सीआरपीएफ की 76वीं बटालियन के 500 से अधिक जवान अपनी पोस्टिंग बदल रहे थे जवानों के काफिले पर पुलवामा में हमला हुवा आतंकी ने विस्फोटक से लदी गाड़ी को जवानों के काफिले में ले जाकर विस्फोटक कर दिया |
इस आतंकी हमले में देश के 42 जवान शहीद हुवे तथा 30 से अधिक घायल हुये है |
गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल करेंगे – घटना स्थल का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की इस के साथ ही मोदी ने कहा है की शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी | इसके साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल घटना स्थल को दौरा करेंगे NIA की एक टीम भी जाँच के लिए कल श्री नगर पहुंचेगी |