उग्र होता – गुर्जर आंदोलन , सरकार सुस्त – कर्नल बैंसला 5% पर अड़े – जानें ख़ास

3 दिन गुर्जर आंदोलन – धोलपुर से हिंसक आंदोलन – सिकंदरा मौड़ तक ……..
जयपुर | मलारना डूंगर मद्रामपूरा में महापंचायत के बाद गुर्जर समाज कर्नल बैंसला की अगवाई में आखिर एक बार फिर पटरियों पर बेठ गया लेकिन आज तीन दिन बाद भी राजस्थान सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के बाद गुर्जर आंदोलन हिंसक हो ही गया | धोलपुर में जहाँ पुलिस और भीड़ में टकराव हुवा और आगजनी हो गई धीरे -धीरे आंदोलन पटरियों से रोड जाम तक पहुँच गया है |
गुर्जरों की प्रमुख मांग –
- सरकार सभी प्रक्रिया पूरी करके पांच प्रतिशत आरक्षण बैकलॉग के साथ दे गुर्जर समाज को |
24 सितंबर 2015 को विधानसभा में एसबीसी विधेयक पारित हुआ था।
- राज्य सरकार ने 16 अक्टूबर 2015 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसे लागू किया। ये 14 महीने चला और 9 दिसंबर 2016 को हाईकोर्ट ने खत्म किया
- हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण पर रोक के बाद यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है।
धारा 144 लागू –
राजस्थान में 5 % आरक्षण मांग रहे गुर्जर समाज ने आज जयपुर -आगरा रोड { नेशनल हाईवे } सिकंदरा मौड़ पर जाम कर दिया , पुलिस ने दौसा तक धारा 144 लगा दी है आंदोलन में सबसे ज्यादा भरतपुर और अजमेर संभाग है |
अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगवाया –
राजस्थान सरकार ने भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और टोंक में सुरक्षा बढ़ा दी है यूपी और मध्य प्रदेश से भी अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगवाया गया है। 8 जिलों में राजस्थान सशस्त्र बल की 17 कंपनियों की तैनात की गईं। रेलवे स्टेशन और ट्रैक की भी सुरक्षा की जा रही है।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी –