जयपुर में 100 अधिक संगठनो ने उठाई मांग – जयपुर शहर लोकसभा सीट से दलित – मुस्लिम समाज का हो उमीदवार –

जयपुर में आयोजित प्रथम चौपाल में उठी – राजनीति क्षेत्र में प्रतिनिधित्व की मांग
जयपुर | जयपुर में बड़े स्तर पर बुधवार को ” बहुजन चौपाल कार्यक्रम ” का आयोजन मानसरोवर में किया गया ,इस कार्यकम में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ी जाति व् मुस्लिम समाज के हजारों लोग उपस्थित हुए |
सभी जातियों के मुख्य संगठन लगभग 100 के करीब रहे |इस चौपाल में वर्तमान समय में ” बहुजन समाज ” के सामने खड़ी चौनोतियों पर विचार – विमर्श किया गया जिसमे मुख्यतः – भाजपा द्वारा जो संविधान बदलने की मंशा , विश्वविधालयो में आरक्षण से छेड़छाड़ ,13 पॉइंट रोस्टर , सरकारी नोकरीयों में अनियमितायें , जयपुर में लगी मनु मूर्ति पर केस की लेट -लतीफी करवाई { हाय रिंग } , सवर्ण समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण का क्रियान्वयन की रूप रेखा , लोकसभा – विधानसभा – निगम – पंचायत स्थर पर उचित प्रतिनिधत्व की मांग उठी |
मुस्लिम – दलित समाज सबसे अधिक पीड़ित –
चोपाल में दलित -मुस्लिम पर हो रहे हत्याचार ,शोषण ,महिलाओं – बच्चियों से हो रहे बलत्कार , मौब लिंचिंग आदी गंभीर मुद्दों पर चर्चा – विचार -विमर्श और समाधान के पहलुओं पर मंथन किया गया |
सायं – अभिनन्दन समारोह
चौपाल में सायं सत्र में 15 वीं विधानसभा में निर्वाचित विधायक गणों का सम्मान समारोह किया गया
जिसमे सभी सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि लोगों ने विधायकों के समक्ष अपनी समस्या रखी व् सभी मुख्य अथितियों का सम्मान किया |
भाजपा का विरोध – कांग्रेस से लेंगे हक्क –
चौपाल में सभी बहुजन समाज के संगठनो ने एक स्वर में कहा की वर्तमान समय में भाजपा -कांग्रेस सिर्फ वायदे ही करते है आज बहुजन समाज का हर स्थर पर शोषण हो रहा है अब हम भाजपा को विरोध करगे – उसकी दलित – मुस्लिम नीतियों के कारण और साथ ही कांग्रेस को लिखित ज्ञापन देंगे की वह इस लोकसभा सीट पर जयपुर से किसी बहुजन समाज के व्यक्ति को चुनावी मैदान में उतारे ताकि जितने के बाद वह समाज की सुध ले सके |