जार्ज फर्नाडीस को जयपुर में किया याद –

जार्ज फर्नाडीस को श्रधांजलि –
आज प्रखर समाजवादी नेता जार्ज फर्नाडीस की श्रधांजलि सभा का आयोजन रामनोहर लोहिया विचार संस्थान के तत्वाधान में विनोवा ज्ञान मन्दिर,यूनिवर्सिटी मार्ग जयपुर पर किया गया।श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा सदस्य पंडित रामकिशन ने करते हुए कहा कि जार्ज साहब ने सर्वहारा व श्रमिकों के हितों के लिये सतत सँघर्ष किया उन्होंने सामाजिक आर्थिक गैर बराबरी को समाप्त करने के लिये निरन्तर सँघर्ष किया।
राममनोहर लोहिया विचार संस्थान के डायरेक्टर अर्जुन देथा ने कहा कि जार्ज साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि देश के श्रमिकों,कामगारों,शोषितों को संगठित करने का कार्य किया उन कार्योँ को आगे बढ़ाया जाए। जार्ज ने राष्ट्रीय हितों के
संदर्भ में समन्वय के साथ विरोधी मतों को भी साथ लेने का कार्य किया।
कार्यक्रम का सयोजन चन्द्र महेता और संचालन अनिल गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख तौर पर पूर्व वित्तमंत्री राज मानिकचन्द सुराणा,राजस्थान सम्रगसेवा संघ अध्यक्ष सवाई सिंह,सीपीआई के तारा सिंह सिद्दू,नरेंद्र आचार्य,प्रोफेसर राजीवगुप्ता,बरिष्ट पत्रकार नारायण बरेठ, पत्रकार फारुख खान,पूर्व जज ओ पी शर्मा,डॉ यशवर्धन सिंह,डा सहीराम सीपीआईएम के प्यारेलाल शकुन,पूर्व समता पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष रहे हुकमसिंह कश्यप,पीयूसीएल के अक्षय कुमार,धर्मेंद्र लालवानी,त्रिलोकचंद सैनी, मेहरा जी,लीलाराम यादव,आजम खान,पत्रकार पवन,लक्ष्मण सिरालिया,हेमेंद्रगर्ग,कपिल सांखला,एडवोकेट उमेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख
पुष्पांजलि समर्पित कर जार्ज फर्नाडीस को श्रद्धांजलि दी।