मोदी सरकार का चुनावी बजट – जानें बजट पर मोदी जी क्या कहा –

मोदी सरकार ने किया मिडिल क्लास परिवारों को खुश – 5 लाख रूपए तक की सालाना आय को टैक्स फ्री –
नई दिल्ली | भाजपा सरकार ने आज अपना अन्तिम बजट पेश किया | बजट में आगामी लोकसभा चुनावों से पूर्व वोटरों को लोभावना जैसा रहा , वित्त मंत्री पियूष गोयल ने लगभग अपने बजट द्वारा सभी वर्गों को ख़ुश करने की कोशिश की – बजट में किसान मिडिल क्लास परिवारों पर विशेष ध्यान दिया गया |
- किसानों को हर साल 6
000 रूपये देने का ऐलान
- 5 लाख रूपए तक की सालाना आय को टैक्स फ्री
- स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा कर सरकार ने 40 हजार से 50 हजार रुपये कर दिया है. इससे लोगों 4,700 करोड़ रुपये का फायदा होगा.
- एक व्यक्ति के यदि दो घर हैं, तो दूसरे घर पर लगने वाला नोशनल रेंट सरकार ने खत्म कर दिया है
- फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर 10 हजार रुपये तक ब्याज मिलने पर टीडीएस देना होता था, अब यह लिमिट 40 हजार रुपये कर दी है यानी 40 हजार रुपये तक ब्याज पर अब टीडीएस नहीं देना होगा.
- 2 करोड़ रुपये तक के रोल ओवर ऑफ कैपिटल गेन पर लगने वाले टैक्स को खत्म कर दिया गया है. इसका लाभ कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में एक बार ले सकेगा
- अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए आयकर कानून की धारा 81BA के तहत मिलने वाले लाभ की समय सीमा एक साल बढ़ा दी गयी है
न्यू इंडिया का बजट देश में नई ऊर्जा का संचार करेगा – प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट की सराहना करते हुए इसे न्यू इंडिया का बजट बताया है और कहा है कि इससे देश को नई ऊर्जा मिलेगी –
2019-20 का अंतरिम बजट संसद में पेश किये जाने के बाद इस पर कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे 12 करोड़ से ज्यादा किसान और उनके परिवार, तीन करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्गीय करदा
ता, पेशेवर और उनके परिवार तथा 30 से 40 करोड़ श्रमिकों को लाभ होगा। ‘न्यू इंडिया के इस बजट का धन्यवाद’।
श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार की ओर से विकास के लिए की गई पहल ने कइयों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है जो बजट में किसानों और मध्यम वर्ग के कल्याण, आयकर में राहत से लेकर बुनियादी ढांचे, विनिमार्ण से लेकर एमएसएमई क्षेत्र, आवास से लेकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र तथा न्यू इंडिया के निर्माण की तेज गति में परिलक्षित है।
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों के गरीबी की जंजीरों से मुक्त होने पर खुशी जाहिर की। उन्होनें कहा कि हमारा नव मध्यमवर्ग लगातार बढ़ रहा है और उसके साथ ही उसके सपने भी बड़े हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आयरकर में मिली राहत के लिए मध्यमवर्ग को बधाई देते हुए कहा कि वह देश के विकास के लिए किए गए उनके योगदान को सलाम करते हैं।
बजट में किसानों के हितों के लिए की गई पहलों के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कई सालों से किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं का फायदा उन तक नहीं पहुंच पाया जो बेहद अफसोस की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि किसानों के कल्याण के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है जिससे पांच एकड़ से कम भूमि रखने वाले छोटे किसानों को काफी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यू इंडिया के इस बजट में पशु पालन और मत्स्य पालन क्षेत्र का खास ध्यान रखा गया है।
असंगठित क्षेत्र के हितों की रक्षा के महत्व को रेखाकिंत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना काफी मददगार साबित होगी। इस क्षेत्र को अपने हितों की रक्षा की काफी दरकार थी जिसे न्यू इंडिया के बजट ने पूरा किया है। आयुष्मान भारत योजना और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं भी आम लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगी।
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि समाज के हर वर्ग को विकास का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा यह बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मजबूती देगा और अर्थव्यवस्था को नया बल देगा।