सामाजिक कार्यकर्ता व् पत्रकार – राखी शुक्ला हुई सम्मानित –

पत्रकारों का सम्मान समारोह –
जयपुर में होटल सफारी में शक्ति प्रोडक्शन की ओर से ऑर्गेनाइजर अंबालिका राज द्वारा आयोजित जयपुर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया पत्रकारिता व विज्ञान के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया गौरतलब है कि राजस्थान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की प्रथम एंकर राखी शुक्ला को भी सम्मानित किया गयाl कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अनेक पत्रकारों को सम्मानित किया गया वर्तमान में राखी शुक्ला डीडी राजस्थान की रिपोर्टर और एंकर है प्रिंट मीडिया पुकार की संपादक आकाशवाणी में कैजुअल समाचार वाचिका है l पिछले कई वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों के साथ जुड़े कार्यक्रम कर रही हैl जयपुर नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर भी है l नितिन माथुर , संध्या पुरोहित अनेक पत्रकारों को सम्मानित किया गयl अतिथि रिंकू सिंह गुर्जर, मानव अधिकार से नेशनल वाइस प्रेसिडेंट बृजेश पाठक , सोनू छाबड़ा स्नेहा निषाद,पवन गोयल , राधेश्याम गुप्ता अतिथि के तौर पर मौजूद थे शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की सदस्य पूनम खंगारोत और टीम मौजूद थी l