राजस्थान – रामगढ़ चुनाव में यह रहा वोट प्रतिशत – 20 प्रत्याशियों की किस्मत फ़ेसला

रामगढ़ चुनाव में हुआ 79.12 प्रतिशत मतदान –

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मतदान पूर्णतया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदाताओं ने मतदान के प्रति खासा उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़कर मतदान किया। उन्होंने क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं और चुनावी प्रक्रिया में नियोजित अधिकारी-कर्मचारियों और मीडिया का आभार जताया है।
रामगढ़ विधानसभा सीट पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई, जिसमें धीमी शुरुआत के बाद दोपहर में तेजी आई। प्रातः 9 बजे तक 7.37 प्रतिशत, 11 बजे तक 29.37 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.27 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 68.25 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 79.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

गौरतलब है कि बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के बाद रामगढ़ में चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। रामगढ़ में कुल 2 लाख 35 हजार 625 मतदाता थे। इनमें से 1 लाख 10 हजार 497 महिला मतदाता और 1 लाख 46 हजार 613 पुरुष मतदाता थे। क्षेत्र में 278 मतदान केंद्रों पर 1280 र्कामिकों ने मतदान प्रक्रिया को संपादित कराया।