कांग्रेस – सी पी जोशी ने छोड़ा पद –

स्पीकर बनने के बाद सीपी जोशी ने छोड़ा RCA अध्यक्ष पद –
जयपुर। 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद सीपी जोशी ने आज RCA { राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन्स } अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा में अहम जिम्मेदारी मिलने पर सीपी जोशी को RCA अध्यक्ष पद को छोड़ना पड़ा है। इससे पहले आज डॉ.सीपी जोशी को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने दी बधाई –
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने सदन में सीपी जोशी को बधाई देते हुए कहा कि उनका सदन से पुराना नाता रहा है ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियों ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है। इस दौरान गहलोत ने सीपी जोशी से कहा कि आपका विधानसभा से लेकर संसद तक पुराना अनुभव रहा है ऐसे में उम्मीद है आप सभी सदस्यों की भावना का पूरा ख्याल रखेंगे।