किसान , गरीब की आवाज को बुलंद करना हमारा प्रमुख लक्ष्य – विधायक मोरदिया

विधायक परसराम मोरदिया का विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत –
13 जनवरी 2019 धोद (सीकर) | धोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री परसराम मोरदिया ने नानी ,चैलासी ,सिहोट छोटी , परडो़ली बडी़ , खाखोली , चुडो़ली , ढाणी चुडो़ली , सेवा , फागलवा , गुर्जरो की ढाणी , सेवद छोटी , दीपपुरा , सेवद बडी़ आदि गाँवो में लोगो से प्रत्यक्ष मिलकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामवासियो ने जगह जगह साफा व माला पहनाकर ढोल नंगाड़ो से भव्य स्वागत किया गया।
मोरदिया ने कहा कि ” हमारी सरकार आमजन की सरकार है हम किसान , गरीब की आवाज को बुलंद करने का काम करेगे। काम करना हमारा फर्ज है जो बखूबी निभायेगे। आपको ये महसूस होगा कि चुनाव मै नही आप लोग जीते हो।”
इस दौरान विभिन्न गांवो मे ऊँट , घोडी़ , ढोल नंगाडो़ के साथ साफा पहनाकर विधायक का स्वागत किया गया।
इस दौरान धोद प्रधान ओमप्रकाश झीगर, पूर्व जिलाध्यक्ष भागीरथ जाखड़ , धोद ब्लाँक अध्यक्ष मां
गीलाल बराला, डाँ ताराचंद खारिया, सरपंच रामचन्द्र भूकर , सरपंच रुघनाथ , सरपंच रामस्वरुप भास्कर ,सरपंच विनोद पुजारी, पंचायत समिति सदस्य कुलदीप रणवाँ , रामस्वरुप पाटोदा , मुकेश खोखर, दिनेश झीगर , गिरधारी रणवां,महिपाल छब्बरवाल, युवा कांग्रेस महासचिव गणेश काबरा, अविनाश ढाका आदि मौजूद रहे।