मंदिर – मज्जिद के बाहर सिविर लाइन से गंदगी – जयपुर नगर -निगम चालन काटने में मस्त – आखिर क्यों

क्या ऐसे – बनेगा हमारा जयपुर ” स्वच्छ सर्वक्षण 2019 ” में नंबर वन –
जयपुर | देश के प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मुहीम के तहत देश को सफाई व्यवस्था में नंबर वन बनाने का सपना देखा है उनके सपने को जयपुर नगर -निगम अपनी कार्यशेली से धुर्मिल कर रहा है , वेसे तो अभी ” स्वच्छ सर्वक्षण 2019 ” के तहत नगर -निगम जयपुर ने स्वच्छता का मिशन चला रखा है
लेकिन जमीनी स्तर पर साफ़ – सफाई में निगम विफल साबित हो रहा है शहर की मुख्य सड़के व् चोराहे छोड़ कर सफा

बाबु का टीबा स्थित जैन मंदिर व् दायें मज्जिद स्थित है -बाहर सीवरेज लाइन से गंदगी से भरा रोड –
ई कहीं

बाबु का टीबा – हनुमान मंदिर के सामने {द्रश्य }
नजर नहीं आती है |
मंदिर – मज्जिद के बाहर – सीवर लाइन है टूटी –
आदर्श नगर विधानसभा का क्षेत्र ” बाबु का टीबा ” इन दिनों निगम की लापरवाही से त्रस्त है जहाँ एक और जैन मंदिर है और दूसरी और मज्जिद है उसी मुख्य -चौराहे पर पिछले एक महीने से मुख्य सीवर -लाइन टुटी हुई है जिसकी निगम में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद निगम ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है जिसके चलते धार्मिक स्थलों में लोगों को गंदगी में हो कर जाना पड़ता है |
निगम कर्मचारियों की नहीं हो रही – मोनिटरिंग
जयपुर शहर में दिखने को तो सफाई कर्मचारी सड़को के किनारे व् चार दिवारी में घरों के बाहर से कचरा इक्कटा करते है लेकिन जिस मुहीम को नगर -निगम ने अभी चला रखा है जिसके तहत “जयपुर शहर ” को स्वच्छता के क्षे त्र में अग्रणी बनाने का प्रयास कर रहा है उस के लिए निगम कर्मचारियों की सही मोनिटरिंग करना भी आवश्यक है जिसके तहत जयपुर सही मायनो में “स्वच्छ जयपुर ” कहला सके |
आप ही के पैसों से होती है -सफाई –
जयपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए जलदाय विभाग व् विधुत विभाग विभिन्न कर { टेक्स } आप ही से वसूल करत है जिनमे मुख्य
- सीवरेज चार्ज ,आधारभूत विकास सरचार्ज ,नवीकरण शुल्क ,आदी अन्य