भीमाकोरेगांव शोर्यदिवस पर भीम आर्मी का गठन –

गढ़टकनेट भीम आर्मी का गठन कर मनाया भीमाकोरेगांव शोर्यदिवस –
आज दिनांक 1/1/2019 को ग्राम ग -ढ़टकनेट में अनुसूचित जाति जनजातियों वर्ग ने भीम आर्मी का गठन कर भीमाकोरेगांव शौर्य दिवस मनाया गया। इसके तहत मुकेश वर्मा को अध्यक्ष मुरारीलाल वर्मा को उपाध्यक्ष मनीष कुमार व अशोक कुमार को सचिव ओमप्रकाश वर्मा को महासचिव व बबलू वर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी दी गई।
जिसमें भीम सेना के प्रदेश सचिव गीगराज वर्मा नारनोलिया ने भीमा कोरेगांव के शौर्य दिवस के बारे में बताते हुए हाई कोर्ट में लगी मनु की प्रतिमा को हटाने की मांग की व कहा कि यह एक सार्वजनिक सरकारी जगह न्यायालय में संवैधानिक जगह पर अनुचित है*
भीमसेना संगठन मंत्री गोपाल राम वर्मा ने बताया कि बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक एकता संगठन को हमेशा मजबूत बनाए रखने की कही साथ ही भीमा कोरेगांव पर समस्त वीर योद्धाओं को नमन किया।
प्रकाश रायपुरिया भीम आर्मी अध्यक्ष नीमकाथाना ने बाबा साहब के बताए हुए पद चिन्हों पर चलने की बात बताई।
इस दौरान मेघवंश जागृति प्रदेश अध्यक्ष डॉ रणजीत मेहरानिया ने बाबा साहब के पथ पर चलते हुए रहने का आह्वान किया वह साथ ही सामाजिक कुरीतियों को मिटाते मिटाने वह सामूहिक विवाह से होने वाले समाज में आर्थिक लाभ के बारे में बताया तथा 20 जनवरी को उदयपुरवाटी में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन जिसमें 52 जोड़े की शादी होगी के बारे में बताया
विनोद जी वर्मा ने शौर्य दिवस के बारे में लोगों को जानकारी दी प्रोग्राम के दौरान प्रोफेसर पहलाद हाजी दशरथ जी लक्ष्मण जी रमेश जी राजू जी नायक सुरेश जी खटीक शीशराम जी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल हुई