चलो ” हनुमान ” भी दलित निकले – धन्यवाद योगी जी

उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने “भगवान हनुमान ” को बताया – दलित
पहले “राम “राजनीती की भेट छडे…………………………..अब “हनुमान ”
राजस्थान विधानसभा चुनावों में इस बार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम भक्त हनुमान जी की जाति पर भी प्रकाश दाल ही दिया ,
गौरतलब है की योगी आदित्यनाथ ने अलवर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हनुमान जी को दलित आदिवासी और वंचित बता दिया इसके साथ ही योगी ने कहा की इस विधानसभा चुनाव में राम भक्त बीजेपी को वोट दे और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दे |
यह पहली बार नहीं है जब योगी ने भगवान हनुमान का नाम लेकर वोट मांगे हो , इस से पहले छत्तीसगढ़ में दावा किया था कि हनुमान दलित थे उन्होंने कहा था कि हनुमान सबसे बड़े आदिवासी हैं, वनवासी हैं. जब भगवान राम वनवास पर थे तब उन्होंने स्थानीय आदिवासियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई थी जिस तरह राम ने यह काम त्रेतायुग में किया था, उसी तरह बीजेपी राज्य में रामराज लाने की कोशिश कर रही है |