किशनपोल – ज्योति का पदों से इस्तीफा …….अमिन कागज़ी का नामांकन 19 को

विवादों का किशनपोल ………
जयपुर | किशनपोल विधानसभा सीट से अमिन कागज़ी का कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नाम फ़ाइनल होते ही पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है अब वह कांग्रेस की सामन्य सदस्य रहते हुए काम करेगी |
अमिन कागज़ी – कांग्रेस पार्टी से नाम फ़ाइनल होते ही , मोती डूंगरी गणेश मंदिर जा कर अपने संसार चंद रोड स्थित कार्यलय पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया |
राह नहीं है आसा –
किशनपोल विधानसभा

अमिन कागज़ी – कांग्रेस प्रत्याशी { किशनपोल विधानसभा क्षेत्र }
में जहाँ मुस्लिम ,दलित , सवर्ण समाज मुख्य है जहाँ पिछली बार { विधानसभा 2013 } में अमिन कागज़ी ही कांग्रेस प्रत्याशी थे वह सीट निकालने में कामयाब नहीं हो सके थे और 9 हजार वोटो से भाजपा के विधायक मोहनलाल गुप्ता से पिछड़ गए थे अब कांग्रेस आलाकमान ने अमिन कागज़ी पर पुन : भरोसा जताया है |
अमिन कागज़ी – गौरतलब है अमिन कागज़ी पिछले चुनाव में असफल होने के बाद में भी क्षेत्र में सक्रिय रहे है वह सभी क्षेत्र वासियों के सम्पर्क में रहे है जिसका फायदा उन्हें इस बार मिलने संभावना है , अमिन कागज़ी अपना नामांकन 19 को दोहपर को भरेगे |
विवाद – जहाँ मोहन लाल गुप्ता का विरोध क्षेत्र में हो रहे है कई जगह उनके सामने ही उनका विरोध हो रहा और नारेबाजी हो रही है तो वही सीकर हाउस में भी कांग्रेस प्रत्याशि के खिलाफ नाराजगी देखी गई |